हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा. एक्टर इरफान खान पर ये शेर सटीक बैठता है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इरफान खान की मौत के गम में डूबा हुआ है.
इरफान खान आज के दौर के ऐसे कलाकार थे जो जबान से ही नहीं बल्कि अपनी आंखों से भी बातें किया करते थे. इरफान खान एक प्रयोगधर्मी और प्रगतिशील एक्टर भी थे जो सिनेमा को महज मनोरंज का साधन नहीं मानते थे. इरफान ने यह सब उस माहौल से सीखा था, जहां वे पैदा हुए थे. थिएटर से सिल्बर स्क्रीन तक का सफर, उनका संघर्षों के साथ शुरू हुआ था लेकिन जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा तो हर कोई उनकी कामयाबी और बेमिसाल अदाकारी की चर्चा कर रहा था. इरफान खान एक अच्छे कलाकार ही नहीं थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे.
इरफान खान ने अपने फिल्मी करियर में 30 से अधिक फिल्मी की थी. गिनती के लिहाज से यह बहुत कम फिल्में है. लेकिन इरफान खान ने जितनी भी फिल्में की उसमें उनकी छाप साफ दिखाई देती है. उनके द्वारा बोले गए डायलॉग आज भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं. क्योंकि डायलॉग डिलीवरी के दौरान इरफान खान की टाइमिंग और स्टाइल लोगों के दिल और दिमाग में उतर जाता है.
इरफान खान के लोकप्रिय डायलॉग
"और जान से मार देना बेटा, हम रह गये ना, मारने में देर नहीं लगायेंगे, भगवान कसम." फिल्म- हासिल
"बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट मां." फिल्म- पान सिंह तोमर
"पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है, तो जान दोनों में ही खतरे में होती है." फिल्म- गुंडे
"गलतियां भी रिश्तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है." फिल्म डी-डे
"शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम." फिल्म- जज़्बा
"हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है." फिल्म- साहेब बीवी और गैंगस्टर
"किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें." फिल्म- तलवार
"आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी." फिल्म- हैदर
"बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है." फिल्म- द किलर
"शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि वो सामने नहीं आता." फिल्म- चॉकलेट
"द की टू ए हैप्पी लाइफ इज टू एक्सेप्ट यू आर नेवर एक्चुअली इन कंट्रोल." फिल्म- जुरासिक वर्ल्ड
"आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम." फिल्म- द लंच बॉक्स
"हंगर कैन चेंज एवरीथिंग यू थॉट यू न्यू आउट युअरसेल्फ." फिल्म- लाइफ ऑफ पाई
"तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाऊंगा." फिल्म- मदारी
"टोटल तीन बार इश्क किया, और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क, मतलब घनघोर हद पार." फिल्म- करीब करीब सिंगल
"आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है." फिल्म- कसूर
इरफान खान जयपुर से बिछड़कर मुंबई जरूर जा बसे, लेकिन दिल हमेशा घरवालों के बीच धड़कता था