Sanjeev Kumar Death Anniversary: संजीव कुमार से पहले ये एक्टर करना चाह रहा था 'ठाकुर' का रोल, नाम जान रह जाएंगे दंग
Sanjeev Kumar Trivia: 'खिलौना' फिल्म में अपनी कमाल की एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले संजीव कुमार ने आज ही के दिन साल 1985 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
![Sanjeev Kumar Death Anniversary: संजीव कुमार से पहले ये एक्टर करना चाह रहा था 'ठाकुर' का रोल, नाम जान रह जाएंगे दंग Bollywood Legendary Actor Sanjeev Kumar Sholay Trivia Filmography and Death Anniversary Sanjeev Kumar Death Anniversary: संजीव कुमार से पहले ये एक्टर करना चाह रहा था 'ठाकुर' का रोल, नाम जान रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/8363eb396326f16ff6d9dcdbb8841b021667666439871462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Death Anniversary Of Sanjeev Kumar: अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से दर्शकों के दिल में उतर जाने वाले संजीव कुमार यदि आज हमारे बीच होते तो आज तो चौरासी (84) साल के होते. संजीव कुमार को इस दुनिया से गए हुए पूरे सैतीस (37) साल हो चुके हैं. संजीव कुमार ने आज यानी 6 नवंबर के ही दिन साल 1985 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. संजीव कुमार ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर जबरदस्त रोल किए हैं. हालांकि, उनके तमाम किरदारों में 'शोले (Sholay)' में किया गया 'ठाकुर' का रोल आज भी फैंस की जबानों पर रटा हुआ, लेकिन संजीव के बहुत ही कम फैंस ये बात जानते होंगे कि उनसे पहले 'ठाकुर' का रोल कोई और कलाकार करना चाह रहा था. आइए जानते हैं कि कौन सा एक्टर वो रोल करने वाला था.
ये एक्टर करने वाला था 'ठाकुर' का रोल
आपको बता दें कि 'शोले' में संजीव कुमार से पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ही मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र 'ठाकुर' का रोल करना चाह रहे थे. इस बात से फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी भी टेंशन में आ गए थे. हालांकि जब रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र से ये कहा कि 'अगर वो 'ठाकुर' का किरदार करेंगे तो संजीव कुमार वीरू का और ऐसे में आप हेमा जी के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाएंगे.' रमेश सिप्पी का ये फॉर्मूला चल गया. इसके बाद धर्मेंद्र ने वीरू का रोल किया और संजीव कुमार ने 'ठाकुर' का.
'शोले (Sholay)' में संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने 'ठाकुर' के रोल को अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से अमर कर दिया. आज भी संजीव कुमार के फैंस उन्हें 'ठाकुर' के ही नाम से याद करते हैं. भले ही वो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए आज भी उनकी याद को ताजा किया जाता है.
'पठान' के को-एक्टर्स दीपिका और जॉन को लेकर क्या सोचते हैं शाहरुख खान? सवाल का दिया ये जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)