Bollywood Actors Gangster Roles: बॉलीवुड की फिल्में (Bollywood Movies) ऐसी हैं, जिनमें हमारे बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स गैंगस्टर्स के किरदार में नजर आ चुके हैं. फिर चाहे वो शाहरुख खान हो या फिर अजय देवगन और जॉन अब्राहम सभी पर्दे पर गैंगस्टर की भूमिका निभाकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. आज हम आपको रियल लाइफ के उन खूंखार गैंगस्टर के नाम बताने जा रहे हैं, जिन पर फिल्में बन चुकी हैं. 


'शूटआउट एट वडाला' (जॉन अब्राहम)


'शूटआउट एट वडाला' फिल्म में जॉन अब्राहम एक कुख्यात गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. जॉन का ये किरदार मुंबई के गैंगस्टर मान्या सुर्वे पर बेस्ड है. कहा ये भी जाता है कि मान्या से दाउद भी डरता था.


रंगबाज़ (साकिब सलीम)


वेब सीरीज 'रंगबाज़' में साकिब सलीम ने खूंखार गैंगस्टर के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरीं. 'रंगबाज़' में साकिब जिस गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं रियल लाइफ में उसका नाम श्रीप्रकाश है. श्रीप्रकाश यूपी का कुख्यात गैंगस्टर था. कहा जाता है श्रीप्रकाश हर किसी को गोलियों से छन्नी कर देता था. तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह की सुपारी लेने के बाद उसका एनकाउंटर कर दिया.


गंगूबाई काठियावाड़ी (अजय देवगन)


आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन करीम लाला का किरदार निभा रहे हैं. जो कि रियल लाइफ डॉन करीन लाला पर बेस्ड कैरेक्ट है. करीम लाल मुंबई का फर्स्ट डॉन माना जाता है.


रईस (शाहरुख खान)


शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए थे. रईस में शाहरुख खान का किरदार गुजरात के शराब माफिया अब्दुल लतीफ शेख पर आधारित था. अब्दुल लतीफ का नाम शराब की तस्करी, मर्डर, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, एक्स्टॉर्शन, किडनैपिंग जैसे अपराधों में भी शामिल था.


Koffee With Karan Season 7: कियारा आडवानी से कब शादी करेंगे Sidharth Malhotra? करण जौहर के इस सवाल पर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन


Koffee With Karan 7: करण जौहर ने बिना नाम लिए उड़ाया उर्फी जावेद का मजाक! कहा- 'ये एयरपोर्ट जाते है, लेकिन फ्लाइट..