पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर बदले की कार्रवाई करते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट में स्थित आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया था. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तोनाबूत करने के बाद भारतीय वायु सेना सही सलामत वापस लौट आई. वायु सेना ने मिराज 2000 के इस्मेमाल से 1000 किलो के बम बरसाए जिससे जैश के कई ठिकाने तहस-नहस हो गए.


मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को अपने देश में भारतीय फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर दिखाए जाने वाले 'मेड इन इंडिया' विज्ञापनों के बहिष्कार की घोषणा की.


भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सारी चीजे आम हैं. केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि कल्चर, म्यूजिक के साथ-साथ सिनेमा भी. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो पाकिस्तान के ऊपर केंद्रित हैं. इन फिल्मों में पाकिस्तान की अलसी सूरत भी दिखाई गई है. इन फिल्मों कॉन्सेप्ट से खीझे पाकिस्तान ने अपने देश में इन्हें बैन भी कर दिया है. आइए एक नजर डालते हैं उन हिंदुस्तानी फिल्मों पर जिन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.


उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक



पाकिस्तान में बैन होने वाली फिल्म में इस साल की सबसे बड़ी हिट्स फिल्मों में शुमार फिल्म 'उरी' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. हालांकि, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर का कहना है कि उनके निर्देशन की पहली फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का उद्देश्य पाकिस्तान को बुरा दिखाना नहीं बल्कि आतंकवाद के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना है.


एक था टाइगर



बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मशहूर फिल्मों में से एक 'एक था टाइगर' भी पाकिस्तान में बैन थी. फिल्म एक भारतीय जासूस और आईएसआई एजेंट के प्यार में पड़ने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. यही वजह रही है कि सलमान खान स्टारर फिल्म को पाकिस्तान में कभी भी रिलीज नहीं होने दिया गया.


एजेंट विनोद



आपने शायद ही इस फिल्म के बारे में सुना होगा क्योंकि यह फिल्म रिलीज के बाद बुरी तरह से बॉस्क ऑफिस पर पिट चुकी थी. फिल्म ने तालिबान से जुड़े पाकिस्तानी अधिकारियों को दिखाया गया था. इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया था.


बेबी



अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेबी' को भी पाकिस्तान में सेंसर किया था, क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तान और आतंकी गतिविधियों को पनाह देने की पाकिस्तान की नापाक साजिश के बारे में दिखाया गया है.


फैन्टम



सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'फैंटम' को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन करने की वजह यह थी कि मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को लेकर फिल्माएं इस फिल्म में इस आतंकी के प्रति पाकिस्तान दरियादिली के बारे में दिखाया गया है.