बॉलीवुड संगीतकार साजिद-वाजिद हुए बीजेपी में शामिल
![बॉलीवुड संगीतकार साजिद-वाजिद हुए बीजेपी में शामिल Bollywood Music Composer Sajid Wajid Join Bjp बॉलीवुड संगीतकार साजिद-वाजिद हुए बीजेपी में शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/26080729/sajid-wajid-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड संगीतकार साजिद और वाजिद अली रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी की युवा शाखा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों संगीतकार पार्टी में शामिल हुए.
फडणवीस ने कार्यक्रम में कहा कि अटल जी ने राष्ट्र की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जीवन भर काम किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल जी के सपनों को महज पूरा भर कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि वे यहां मौजूद हर युवक से 10 लोगों को कैशलेस लेनदेन सिखाने और अटल जी के भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र के सपने को पूरा करने की अपील करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)