एक एक्टर का काम होता है एक्टिंग करना. फिर चाहे किरदार जो भी हो लेकिन अभिनय तब खास बन जाता है जब किरदार की चर्चा आने वाले कई दशकों तक हो. बॉलीवुड में ऐसे कई किरदार हैं जो केवल निभाए नहीं गए बल्कि जीए गए और उनमें से एक किरदार था बेटा फिल्म में अरुणा ईरानी का रोल. अरुणा ने इस फिल्म में अनिल कपूर की सौतेली मां का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरुणा ईरानी को ये रोल खूब आंसू बहाने के बाद मिला था.
अरुणा ईरानी ने बेटा फिल्म में जिस तरह का किरदार निभाया उससे अरुणा ने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली थी. इस फिल्म से पहले उनके किरदार काफी अलग हुआ करते थे. एक तरह से वो साइड रोल में थीं लेकिन जब अरुणा ईरानी के भाई इंद्र कुमार ने इस फिल्म को बनाना शुरू किया तब वो इस फिल्म में दमदार भूमिका चाहती थीं. वो चाहती थीं कि उन्हें लक्ष्मी देवी का रोल मिले लेकिन उन्हें मैनावती का रोल ऑफर किया जिसे उन्होंने निभाने से इंकार कर दिया.
बड़ी हीरोईनों को ऑफर हुई लक्ष्मी देवी का किरदार
अरुणा ईरानी घर की ही थीं बावजूद इसके इंद्र कुमार ने इस रोल के लिए बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस को अप्रोच किया. वहीदा रहमान, शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा के पास इस रोल को निभाने के ऑफर भेजे गए लेकिन नेगेटिव किरदार सुनने के बाद उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया. आखिरकार इंद्र कुमार ने अरुणा ईरानी को ये रोल ऑफर किया तो वो रोने लगीं. दरअसल, उन्हें इस बात का दुख था कि उन्हें अपने हुनर को अपने परिवार में ही को साबित करना पड़ा. उन्होंने एक्टिंग ही छोड़ने का मन बना लिया था. वो बहुत रोईं लेकिन फिर वो लक्ष्मी देवी का किरदार निभाने के लिए राज़ी हुईं और उन्होंने इस किरदार को कैसे निभाया ये किसी से छिपा नहीं है.
ये भी पढ़ेंः आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस दिन लेंगे सात फेरे! शादी की तारीख आ गई है सामने