Bollywood Next Generation: बॉलीवुड में पीढ़ी दर पीढ़ी एक्टिंग की दुनिया में आना कोई नई बात नहीं है. पुराने जमाने से लेकर आज तक हिंदी फिल्मों में स्टार के बेटे, बेटियां एक वक्त के बाद उसी शो बिजनेस में आ जाते हैं. कुछ कैमरे के सामने आते हैं तो कुछ कैमरे के पीछे रहकर, बिजनेस डील करके भी नाम कमाते हैं.
अगर बात सिर्फ पिछले 20-25 सालों की ही करें तो हम देख पाएंगे कि जो युवा पीढ़ी आई थी अब उनके बच्चे, उनके रिलेटिव्स फिल्मों में आ रहे हैं. इतने दिनों में ही दो जमाना बीत गया और अब नई पौध चकाचौंध की दुनिया के लिए तैयार है, किसी भी वक्त वो आपको पर्दे पर दिख सकते हैं.
इन स्टार्स के बच्चों पर रहेगी नजर, सोशल मीडिया पर पहले ही हिट
आने वाले कुछ सालों में इन स्टार्स के बच्चे शो बिजनेस का रुख कर सकते हैं. बड़े पर्दे पर आने से पहले ही इन बच्चों की सोशल मीडिया पर धूम है. इन्हें पैपराजी फॉलो भी करते हैं. इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार पोस्ट होते हैं और अभी से इनकी अपनी एक फैन फालोइंग भी है.
समारा सहानी- रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहानी की बेटी समारा भी अपने मामा और कपूर खानदान के बच्चों की तरह फैशनेबल हैं. एयरपोर्ट से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में उनके फोटोज वायरल होती रहती हैं. उनकी मां यानी रिद्धिमा ने कुछ दिन पहले शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में कहा था कि समारा अनन्या पांडे को फॉलो करती हैं, उन्हें अपना आइकॉन मानती हैं.
अरहान खान
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान की भी स्कूलिंग और कॉलेज लाइफ पूरी हो चुकी है. अरहान अपनी मां के साथ शो मूविंग विद मलाइका में दिख चुके हैं. वो अपनी मां से किचन से लेकर पर्सनल लाइफ तक लेकर हर मुद्दे पर बात करते हुए नजर आ चुके हैं. वो अपने पिता के साथ भी स्पॉट होते रहते हैं.
बॉबी-सनी के बेटे
बॉबी देओल के दो बेटे हैं आर्यमन देओल और धर्म देओल. बॉबी देओल के हाल के दिनों में कई सारे फोटोज उनके बेटे ही क्लिक करते रहे हैं. खुद एक्टर ने इस बात का खुलासा एक टॉक शो में किया था. बॉबी देओल का कहना है कि मैं चाहता हूं मेरे दोनों बेटे बॉलीवुड में आएं. अगले तीन-चार साल में वो फिल्मों में आएं. इससे पहले वो और ज्यादा ट्रेनिंग लें. उन्हें हिंदी बोलना सीखना होगा क्योंकि वो सारे अंग्रेजी ही बस बोलते हैं.
सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने फिल्मों में डेब्यू कर लिया है. अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी 2023 में एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है. उन्होंने दोनों फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है.
निर्वान खान
सोहेल खान और सीमा के बेटे निर्वान और योहान खान भी अक्सर पब्लिक लाइफ में दिख जाते हैं. पार्टीज में निर्वान स्पॉट भी होते रहते हैं. उनके पिता के साथ दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट होते रहती है.
अलाविया जाफरी
जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. अमेजन प्राइम की द ट्राइब्स सीरीज में इन्होंने डेब्यू भी कर लिया है. अलाविया इसमें नजर आ रही हैं. वहीं, जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी फिल्मों में मलाल से डेब्यू कर चुके हैं.
निसा देवगन
काजोल-अजय देवगन की बेटी निसा देवगन अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टियों में देखी जाती रही हैं. कई मौकों पर वो अपनी मां और भाई युग के साथ भी दिखती हैं. मां काजोल कह चुकी हैं कि अभी निशा की पढ़ाई चल रही है और वो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं.
अभी कौन हैं हिट?
अभी मौजूदा वक्त आलिया अपने बैच में सीनियर हो चुकी हैं. इसके बाद सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे जैसे स्टार इस जेनरेशन में नए हैं. इशान खट्टर भी इसी कड़ी में हैं. आलिया के साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में ये तीनों अब सीनियर हो चुके हैं.