नई दिल्ली: टीवी कार्यक्रम 'मेरी आशिकी तुम से ही' की सफलता के बाद अभिनेत्री राधिका मदान ने बॉलीवुड पर ध्यान केंद्रित करने के लिए छोटे पर्दे से दूरी बना ली है. राधिका ने बयान में कहा, "'मेरी आशिकी तुम से ही' के बाद मैंने टीवी उद्योग से दूरी बना ली है लेकिन फिलहाल मैंने हाल ही में अपनी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की है और मेरे पास कुछ अन्य फिल्में भी हैं जिन पर अगले महीने काम शुरू हो जाएगा."
अभिनेत्री बनने से पहले राधिका दिल्ली में नृत्य प्रशिक्षक थीं.
न्यूयार्क की एक कंपनी इस्केपेक्स के सहयोग से अपने एप का अनावरण करने के दौरान उन्होंने कहा, "नृत्य वास्तव में आपकी अदाकारी में सहायता प्रदान करता है. प्रस्तुति से पहले जिस मनोदशा से आप गुजरती हैं यह सभी कलाकारों (कलाकारों, नर्तकों, चित्रकार) में समान होता है. इसलिए नर्तकी बनने से मुझे बतौर अभिनेत्री प्रगति करने तथा अपना व्यक्तित्व निखारने में सहायता मिली है."
उन्होंने कहा, "इससे पहले मैं कहा करती थी कि नृत्य मेरा पहला प्यार है लेकिन अब, मुझे अभिनय से प्यार है और अभिनय की जिस प्रक्रिया से गुजर रही हूं और मैं खुद को निखारने के लिए प्रतिदिन काम कर रही हूं."
नृत्य के लिए अपने प्यार पर राधिका ने कहा, "समकालीन, जैज या बॉलीवुड हो, मैं व्यक्तिगत प्रशिक्षकों से सीखना पसंद करती हूं. मैं अकेले सीखने पर विश्वास करती हूं जिसकी सहायता से बतौर नर्तक आपमें जल्दी प्रगति होती है और इससे आपकी क्षमता निखारने में भी सहायता मिलती है."
उन्होंने कहा कि वे किसी दिन ऋतिक रोशन जैसे अभिनेता को कोरियोग्राफ करना पसंद करेंगी.
डेब्यू बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं 'मेरी आशिकी तुम से ही' फेम राधिका मदान
एजेंसी
Updated at:
08 Mar 2018 11:51 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -