अपने इस एक निर्णय की वजह से बॉलीवुड से हमेशा के लिए दूर हो गई थीं अनुराधा पौडवाल
अस्सी और नब्बे के दशक की लगभग हर हिट फिल्म में मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल की आवाज़ सुनाई देती थी. हर सुपरहिट गाने में उनकी आवाज़ सुनाई देती थी लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जो अनुराधा ने बॉलीवुड गानों में छोड़ दिया.
![अपने इस एक निर्णय की वजह से बॉलीवुड से हमेशा के लिए दूर हो गई थीं अनुराधा पौडवाल bollywood playback singer anuradha paudwal life facts अपने इस एक निर्णय की वजह से बॉलीवुड से हमेशा के लिए दूर हो गई थीं अनुराधा पौडवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/22022650/anu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड सिंगर्स में से एक अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड से लगभग गायब सी हो गईं हैं. अनुराधा का नाम आज भी 80 और 90 की दशक की टॉप सिंगर्स में लिया जाता है. कहा तो यहां तक जाता है कि एक समय लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी सिंगर्स की लीग में अनुराधा पौडवाल आ खड़ी हुई थीं.
अनुराधा पौडवाल ने अपने समय के सबसे हिट गाने गाये थे.इनमें 1991 में आई फिल्म ‘बेटा’ का गाना ‘धक-धक करने लगा’ और सुपरहिट फिल्म ‘साजन’ का गाना ‘बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम’ सहित दर्जनों अन्य हिट गाने शामिल थे.
हालांकि, करियर के पीक पर अनुराधा पौडवाल ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसके चलते मेनस्ट्रीम बॉलीवुड से वह धीरे-धीरे गायब होती चली गईं. दरअसल, अनुराधा ने निर्णय लिया था कि वह अब बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगी और सिर्फ भजन और भक्ति गीत ही गाएंगी. यहीं से अनुराधा पौडवाल के करियर का टर्निंग पॉइंट शुरू हुआ और एक तरह से मेनस्ट्रीम बॉलीवुड से उनकी असमय विदाई हो गई.
बात यदि अनुराधा के निजी जीवन की करें तो उसमें भी कई तरह के उतार-चढ़ाव आए हैं. अनुराधा पौडवाल ने संगीतकार अरुण पौडवाल से शादी की थी. इस शादी से अनुराधा के दो बच्चे आदित्य और कविता हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुण पौडवाल की अचानक हुई मृत्यु से अनुराधा के जीवन में कठिन समय की शुरुआत हुई थी.
अरुण की मौत से सदमे में गईं अनुराधा को इस गम से उबरने में उन्हें काफी समय लगा और इससे उनके सिंगिंग करियर पर भी विपरीत असर पड़ा था. हाल के दिनों में भी अनहोनी ने अनुराधा पौडवाल का पीछा नहीं छोड़ा और इसी साल उनके बेटे आदित्य की लम्बी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)