Beirut Explosion: प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने व्यक्त की संवेदनाएं, लेबनान के लोगों के लिए शेयर किए ये मैसेज
लेबनान की राजधानी में हुए धमाके में 78 लोगों की मौत हो गई. इस धमाके वीडियो और तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बॉलीवुड सेलेब्स ने लेबनान के नागरिकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. प्रियंका चोपड़ा ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
लेबनान की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को भीषण धमाका हुआ जिसमें 78 लोगों की मौत हुई. इस धमाके में 3,700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग तक टूट गईं. इस धमाके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हमले पर बॉलीवुड स्टार्स ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस धमाके में मारे गए लोगों की प्रति संवेदनाए व्यक्त की. इनमें प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, रकुल प्रीत सिंह सहित कई सेलेब्स शामिल हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखें, "यह भयानक है. बिल्कुल विनाशकारी. इस त्रासदी से प्रभावित सभी को मेरा प्यार और प्रार्थना भेजती हूं" वहीं, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा,"दिल तोड़ने वाला!!! क्यों??? 2020 अब बहुत हो गया. बेरूत के लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. परिवार को मजबूत मिलें."
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का ट्वीट-
This is awful. Absolutely devastating. Sending all my love and prayers to everyone affected by this tragedy. #Beirut ???????? https://t.co/xNVA3KLWRC
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 4, 2020
इनके अलावा फरहान अख्तर ने ट्वीट कर इस धमाके में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाए व्यक्त की. उन्होंने लिखा,"जब आपका दिमाग इस पर विश्वास नहीं करना चाहता है लेकिन आपकी आंखें देखती हैं. बेरुत के लोगों के बारे में सोच रहा हूं." वहीं, साउथ के एक्टर गौतम कार्तिक ने लिखा,"यह बहुत ही डरावना है. बेरूत के लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं."
यहां देखिए फरहान अख्तर का ट्वीट-
When your mind does not want to believe what your eyes have just seen. #Beirut and it’s people in my thoughts .. ????
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 4, 2020
इसके अलावा एक्ट्रेस प्रिया आनंद ने ट्वीट कर लिखा,"बेरुत से आ रही तस्वीरों और वीडियो को दिल तोड़ने वाली हैं. 2020 एक नई आपदा लेकर आया है. मेरी प्रार्थनाएं और विचार लेबनान के लोगों के साथ हैं." बता दें कि जो वीडियो सामने आई हैं, उस वीडियो फुटेज में जर्जर कारों और विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाया गया है. विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया.
यहां देखिए अन्य सेलेब्स के ट्वीट-
The Images and videos coming out of #Beirut is heartbreaking. 2020 continues with new disasters... My Prayers and thoughts with the people of Lebanon ????????
— Priya Anand (@PriyaAnand) August 4, 2020
This is heartbreaking!!! Whyyyy??? 2020 enough now please. My heart goes out to the people of Beirut ???? strength to the families ???? https://t.co/XuGOYdyVny
— Rakul Singh (@Rakulpreet) August 5, 2020
सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानीThis is horrifying! My prayers for the people of #Beirut #Lebanon https://t.co/dLfbOObWQv
— Gautham Karthik (@Gautham_Karthik) August 4, 2020