Padman Producer Prerna Arora Money Laundering Case: बॉलीवुड की मशहूर निर्माता प्रेरणा अरोड़ा (Prerna Arora) का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से केस दर्ज किया गया है. करोड़ो रुपये की धांधली को लेकर प्रेरणा अरोड़ा का खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. 


क्या है पूरा मामला 


दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर ईडी की तरफ से प्रेरणा अरोड़ा को बीतों दिनों समन भेजा गया. जिसके तहत हिंदी सिनेमा की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को बुधवार को पेश होना था.  लेकिन मुंबई से बाहर होने के कारण वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सकी. इसकी जानकारी प्रेरणा अरोड़ा के वकीलों के ओर से ईडी कार्यलाय में पुहंचकर दी गई. ऐसे में अब ईडी ने अपनी तरफ से सख्त कदम उठाते हुए प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 31 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले के तहत मनी लॉन्ड्रिग का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. बता दें कि प्रेरणा अरोड़ा पर मशहूर निर्माता वासु भगनानी ने की तरफ से 31.6 करोड़ रुपए न लौटाने का केस दर्ज कराया गया है. 






प्रेरणा अरोड़ा पहले भी काट चुकी हैं जेल 


पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा, और परी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर निर्माता काम कर चुकी प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा (Prerna Arora) पहले भी 8 महीने जेल की हवा खा चुकी हैं. दरअसल करोड़ा रुपये की धोखाधड़ी के मामले को वजह से प्रेरणा अरोड़ा को साल 2018 और 2019 के दौरान लगभग 8 महीने जेल में बिताने पड़े थे. उसके बाद जमानत पर वह बाहर आईं थी. इस बीच अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद प्रेरणा अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती हुईं दिख रही हैं. 


Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?


Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो'