Lockdown के बीच शराब की दुकानें खुलने पर बॉलीवुड ने जताई आपत्ति, कहा- मंदिर बंद हैं, ठेके खुले हैं
बॉलीवुड के कई कलाकारों और फिल्मकारों ने सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने पर सवाल उठाए हैं. इन हस्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर दुकानों के बाहर जुटी भीड़ और ग्राहकों के असभ्य व्यवहार का जिक्र किया है.
बॉलीवुड के कई कलाकारों और फिल्मकारों ने सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देने पर सवाल उठाए हैं. इन हस्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर दुकानों के बाहर जुटी भीड़ और ग्राहकों के असभ्य व्यवहार का जिक्र किया है.
तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण ने इस फैसले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, "इस जानलेवा महामारी के बीच सभी मंदिरों, मस्जिदों और चर्च को मजबूरन बंद करना पड़ा है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं है, लेकिन शराब की दुकानें खोलना ठीक है, भले ही वे सोशल डिस्टेंस बनाकर नहीं रखें?"
It’s painful to see to look at the suicides,due to opening of liquor shops in AP pic.twitter.com/N21JVCAsCM
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) May 5, 2020
अभिनेत्री फिल्मकार पूजा भट्ट ने लिखा, "आप पसंद करें या न करें, एक ऐसा समाज जहां वास्तव में अवसाद या अन्य मानसिक समस्याओं को स्वीकार नहीं किया जाता है, शराब इन सब उलझनों से बचने का एक रास्ता नजर आता है. लोग अनिश्चितता से जूझ रहे हैं, उनके लिए शराब की बोतल इन सबसे बचने का रास्ता है. अगर आप इस समस्या को दूर करना चाहते हैं, तो पहले लोगों की तकलीफ को दूर करें."
When you cut off supply people get desperate. Anxiety increases. As do cases of domestic violence. I do not drink. Hopefully I NEVER will. Others are not that lucky or lack the will. Don’t judge them. Alcoholism is an illness. Not a moral weakness. Empathy & helplines needed. 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020
फिल्मकार हंसल मेहता ने कहा कि वह किराने का सामान लेने बाजार गए, लेकिन उन्हें वहां शराब की दुकानों के बाहर भीड़ और अव्यवस्था नजर आई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. पुलिस लाचार नजर आ रही थी.
अभिनेता रोहित रॉय ने कहा कि शराब के लिए लोगों को सड़कों पर घूमता देखकर वह हैरान हैं. यही कारण है कि भारत में लॉकडाउन में छूट देना काम नहीं करेगा.
फिल्मकार ओनीर ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने का कदम गलत है. कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर और बिना मास्क के सड़कों पर ही घूम रहे हैं. फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने इसे दुखद निर्णय बताया.
I was advocating opening of liquor shops but not like this. Your implementation has failed everyone. Who knew that people will behave in such uncivilised manner? Sort this out please.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 5, 2020