नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.''


अब  उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के सभी लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करते हुए ट्वीट किया है.






इसके अलावा बोनी कपूर ने भी अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की दुआ की है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर जल्द अमिताभ के ठीक होने की इश्वर से कामना की. उन्होंने लिखा,'' आपके लिए प्यार और जल्द ठीक होने की दुआ.''






 वहीं फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा,'' आप जल्द ठीक हों अमित अंकल, मेरा प्या और दुआएं.''






इसके अलावा अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,'' आदरणीय अमिताभ बच्चन जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है. मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे. हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है.''


वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी बिग बी जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी.