(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नहीं रहे कादर खान: 'डायलॉग का बादशाह आज बिना कुछ कहे रुला गया'
कादर खान के अचानक चले जाने से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. एबीपी न्यूज़ ने ऐसे ही कई सितारों से बात और उन्होंने कादर खान के साथ बिताए अपने समय को याद किया.
नई दिल्ली: जाने माने अभिनेता, कॉमेडियन और संवाद लेखक कादर खान ने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके बड़े बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की. कादर खान के पास कनाडा की नागरिकता थी, उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा. पिछले काफी समय से उन्हें सांस की तकलीफ थी.
बीते रोज़ उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी लेकिन बेटे सरफराज ने उस वक्त उन तमाम खबरो को अफवाह करार दिया था और झूठा बताया था. लेकिन अब ये दुखद खबर उनके तमाम चाहने वालों को बड़ा झटका दे गई. कादर खान के अचानक चले जाने से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. एबीपी न्यूज़ ने ऐसे ही कई सितारों से बात और उन्होंने कादर खान के साथ बिताए अपने समय को याद किया.
फिल्म अभिनेता और निर्माता गजेंद्र चौहान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''मैं सिर्फ ये कह सकता हूं कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख झेलने की शक्ति दे. उनका हंसता-खेलता चेहरा और उनके लिखे गंभीर डायलॉग हमें याद आएंगे. मेरी उनके स्टेज शो और फिल्मों के दौरान उनसे बात होती थी. वो सिर्फ करियर ही नहीं जीवन को लेकर भी सलाह देते थे.''
फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''लास्ट टाइम जब हम लोग बात कर रहे थे तब उन्होंने बहुत इमोशनल स्पीच दी थी. उन्होंने सिखाया कि जुबान क्या होती है, लफ्ज क्या होते हैं. आज हम सब बहुत दुखी हैं. वो एक ऐसे प्रोफेसर और टीचर थे जो आपको किताबें नहीं जिंदगी पढ़ाते हैं. इंसानियत और प्यार के रास्ते दुनिया को चमकाना चाहते थे.''
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, ''महान हरदिल अजीज़ अभिनेता कादर खान जी का निधन अत्यंत दुखद. उनके परिवार एवं शुभचिन्तकों के प्रति मेरी संवेदना.''
अभिनेता आदिल हुसैन ने कादर खान को याद करते हुए कहा, ''मैं उनसे मिला नहीं लेकिन हमने उन्हें पर्दे पर देखकर बड़े हुए हैं. उनके अभिनय में एक सहजता थी, कोई डायलॉग अगर बहुत मुश्किल हो उसे भी बेहद हास्य के ढंस से पेश करते थे. जिंदगी को लेकर भी उनका नजरिया बेहद साफ था. हम लोग उनकी वजह से ही फिल्में देखने जाते थे. वे खुद एक जाने माने लेखक थे. मेरे लिए वो बेहद शानदार कॉमेडियन थे."
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा, ''आज सुबह सुबह ये खबर आई, हम लोग ये जानकर बहुत दुखी है. हम सब कलाकारों के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती. समझ नहीं आ रहा है उनके किस हुनर की तारीफ करूं. मुकम्मल कलाकार थे वे. मैंने उनके साथ दो फिल्में की, मैं एकदम नया था और सहमा रहता था. अगर कोई गलती होती थी तो उसे सही करवाते थे आकर.''
राजू श्रीवास्तव ने कहा, ''कई बार लंच में जब मैं खाना लेकर नहीं जाता था तो वो अपने साथ खाना खिलाते थे. इतने बड़े कलाकार होने वाबजूद वो हमसे पूछते थि कैसे करना है, स्टेज पर कब एंट्री लेनी है. जब मैंने उन्हें कई कलाकारों की आवाज निकाल कर दिखाई तो उन्होंने कहा ये नकल करना तो ठीक है लेकिन लंबा जाना है तो अपनी एक्टिंग करो.''
कॉमेडियन सुनील पॉल ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''आज मैं अदर से टूट गया हूं, हमारे महागुरू चले गए. आज कॉमे़डी के युग का अंत हो गया. हमारा पूरा परिवार उन्हें देखने थिएटर तक जाता था. हमारे लिए पितातुल्य थे, वो मुझे आज ऐसा लग रहा है जैसे किसी छत छीन ली हो. वो अपने आप में कला के महाविद्यालय थे. बच्चन साहब भी उनके लिखे डायलॉग बोलने से पहले उनसे कहते थे कि कादर भाई आप एक इसे करके भेजें, नहीं तो शायद मैं उतना अच्छा ना कर पाऊं. डायलॉग के बादशाह ने आज बिना कुछ कहे रुला दिया.''
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ''कादर खान नहीं रहे...दुखद निराशाजनक समाचार. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं. एक शानदार मंच कलाकार, फिल्मों में निपुण प्रतिभा. प्रख्यात लेखक, मेरी कई फिल्मों के लिए लिखा. बेहद शानदार साथी और एक गणितज्ञ.''
T 3045 - Kadar Khan passes away .. sad depressing news .. my prayers and condolences .. a brilliant stage artist a most compassionate and accomplished talent on film .. a writer of eminence ; in most of my very successful films .. a delightful company .. and a mathematician !! pic.twitter.com/l7pdv0Wdu1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 1, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ''जाने माने अभिनेता कादर खान के निदन का समाचार सुनकर दुखी हूं. मैं उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति दिल से संवेदना प्रकट करता हूं. हम उन्हें याद करेंगे.''