कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आज देश में आने वाली 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन 2 अनाउंस होने के बाद से लोगों के सोशल मीडिया पर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के बढ़ जाने से मजदूरों और डेली वेजेस पर काम करने वाले लोगों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ जाएंगी. इसी को लेकर बॉलीवुड ने भी चिंता जताई है.
फैशन डिजाइनर फराह खान ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वो लघु उद्योंगों के लिए किए जाने वाले ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी है. लेकिन छोटी और मीडियम इंडस्ट्रीज की मदद के लिए सरकार की ओर से होने वाले ऐलान का इंतजार है. कहने और सुनने में अच्छा लगता है कि किसी को नौकरी से मत निकालो लेकिन जब किसी के पास फंड्स नहीं होंगे तो वो पे कैसे करेगा. साथ ही उन्होंने अपील भी की और कहा कि मोदी जी इस ओर भी अनाउंसमेंट करें.
कमाल खान ने कहा, पीएम मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया. ये बढ़िया है, लेकिन एक बार फिर मोदी जी ने इस पर कुछ नहीं कहा कि लोग बिना पैसों के सर्वाइव कैसे करेंगे. जो लॉकडाउन के चलते कहीं फंस कर रह गए हैं? कम से कम ऐसे लोगों को घर वापस जाने की सुविधा मिलनी चाहिए. नहीं तो कितने ही लोग भूख से मर जाएंगे.
वहीं, फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इस समय में आप खुद को काफी बदल सकते हैं. उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वो अपना वजन कम कर सकते हैं और पहले से ज्यादा फिट हो सकते हैं. वहीं वो खाना बनाना भी सीख सकते हैं. इसी के सात विवेक अग्निहोत्री ने अपने फैंस को कई और सलाह दी जिससे वो इस लॉकडाउन में खुद को और बेहतर बना सकते हैं.