अनुपम खेर, भंडारकर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने तीन तलाक पर SC के फैसले का स्वागत किया
बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने मंगलवार को तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए, इसका स्वागत किया और कहा कि इससे भारत मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण का एक नया अध्याय शुरू करेगा.
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने मंगलवार को तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए, इसका स्वागत किया और कहा कि इससे भारत मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू करेगा. सर्वोच्च न्यायालय ने पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ में दो के मुकाबले तीन मतों से दिए अपने फैसले में तीन तलाक को 'असंवैधानिक' व 'मनमाना' करार देते हुए कहा कि यह 'इस्लाम का हिस्सा नहीं' है.
इस फैसले की तारीफ में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्वीट किया.
अनुपम खेर ने लिखा, "कुछ फैसले पप्पू या भक्तों के लिए नहीं होते हैं. तीन तलाक पर निर्णय महिलाओं के सशक्तीकरण की जीत है."
कुछ फ़ैसले ना तो libtards के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। #TripleTalaq का फ़ैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है।बस।????????
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 22, 2017
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, "सर्वोच्च न्यायलय द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत है. यह मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू करेगा."
दीया मिर्जा ने लिखा, "लोकतंत्र की जीत. हमारे देश में महिला अधिकारों के लिए ऐतिहासिक दिन."
कबीर बेदी ने लिखा, "सर्वोच्च न्यायालय ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया. संसद इसे रद्द करने के लिए एक नया कानून क्यों नहीं बनाती है."