नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय अपने समय की सबसे मंहगी एक्ट्रेस मानी जाती थीं. बॉलीवुड के रूपहले पर्दे पर दर्शकों के सामने वे 'आशा' बनकर आईं तो कभी शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में रहीं. 1977 से लेकर 1983 रीना रॉय बॉलीवुड की सफल और व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक थीं. आज रीना रॉय का जन्मदिन है.
रीना रॉय ने अपने फिल्मी करियर में कई सफल फिल्में दी. जिसमें उनकी 'आशा', 'कालीचरण', 'विश्वनाथ' और 'नागिन' सबसे सफल फिल्में मानी जाती हैं. रीना रॉय उन चंद अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं जिन्होंने 70 और 80 के दशक में महिलाओं की सोच बदलने का काम किया. उन्होंने हर तरह की भूमिका निभाई. टिपिकल इंडियन गर्ल से लेकर मॉर्डन गर्ल तक का उन्होंने सफर तय किया.
शत्रुघ्न के साथ जोड़ी खूब पसंद की गई
रीना रॉय की जोड़ी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सबसे अधिक पसंद की गई. सुभाष घई ने रीना रॉय को फिल्म 'कालीचरण' में बतौर अभिनेत्री काम करने का मौका दिया. यह फिल्म बॉक्स आफिस पर बेहद सफल रही. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी दूसरी फिल्म आई 'विश्वानाथ'. इस फिल्म ने रीना रॉय को बुंलदियों में पर पहुंचा दिया. इसके बाद वे बॉलीवुड की सबसे मंहगी एक्ट्रेस कही जाने लगीं. रीना रॉय के फैंस की संख्या लगातार बढ़ रही थीं. उन्होने जितेंद्र के साथ भी हिट फिल्में दी. रीना रॉय ने महिलाओं की एक अलग ही तरह की छवि रूपहले पर्दे पर पेश की.
पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ शादी करने के बाद लिया ब्रेक
जब उनका फिल्मी करियर बुलंदियों पर था तभी उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी पूरे बॉलीवुड को उम्मीद नहीं थी, रीना रॉय के इस फैसले से उनके फैंस भी भौचक्के रह गए. जब उन्होंने इस बात की घोषणा कि वे पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहिसन खान के साथ शादी करने जा रही हैं. शादी के बाद उन्होने फिल्मों को लगभग अलविदा कह दिया. बाद में उनका मोहिसन खान से तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर की दूसरी पारी शुरू की. हालाकि वे अब चरित्र अभिनेत्री के तौर पर ही नजर आईं. 1993 में एक बार फिर 'आदमी खिलौना है' में नजर आईं. इसके बाद वे फिल्म 'रिफ्यूजी' में भी दिखाई दीं.
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ दी 11 हिट फिल्में
रीना रॉय ने अपनी अदाकारी के दम पर कई पुरस्कार भी हासिल किए. 'नागिन' फिल्म के लिए उन्हें 1976 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. रीना रॉय ने अपने फिल्मी करियर में जितेंद्र के साथ 12 और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ 11 हिट फिल्में दीं.