26/11 आतंकी हमले की 10वीं बरसी पर बॉलीवुड सितारों ने पीड़ितों को किया याद
अभिषेक बच्चन और वरुण धवन जैसी कई बॉलीवुड शख्सियतों ने शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
मुंबई: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को आज 10 साल पूरे हो गए. इस कायराना आतंकी हमले की 10वीं बरसी पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शख्सियतों ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान अभिषेक बच्चन और वरुण धवन जैसी कई बॉलीवुड शख्सियतों ने शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
अभिषेक ने लिखा, "अभिषेक. 26/11."
Never forget! #26/11
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 26, 2018
वरुण धवन ने लिखा, "हमें 26/11 को कभी भूलना नहीं चाहिए. हम केवल मजबूत हुए हैं. मुंबईकर जय हिंद."
Will never forget 26/11. We have only grown stronger #mumbaikar #jaihind
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 26, 2018
अर्जुन कपूर ने लिखा, "26/11 के हमारे नायकों को याद कर रहा हूं. हर किसी ने कठिन समय में एक-दूसरे की मदद की थी. उनके साहस और बलिदान और सभी निर्दोष पीड़ितों के लिए दिली संवेदनाएं."
Remembering our heroes of 26/11... Everyone who helped each other through the tough time.. My heart goes out to their courage and sacrifice and for all the innocent victims .. #MumbaiTerrorAttack
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 26, 2018
आफताब शिवदासानी ने लिखा, "हमें भारत के वीर सपूतों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए."
Let’s not forget the sacrifices of these brave sons of India. Jai Hind 🇮🇳 🙏🏼#MumbaiTerrorAttack #2611Attack #tenyears pic.twitter.com/slzHHTDhgR
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) November 26, 2018
मधुर भंडारकर ने लिखा, 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के नायकों को याद कर रहा हूं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए खुद का बलिदान दिया.
Remembering the heroes of 26/11 Mumbai terrorist attack who sacrificed themselves for defending the country. 🇮🇳🙏#MumbaiTerrorAttack pic.twitter.com/Vj6s2EVAKI
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 26, 2018
हंसिका ने कहा, "26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के नायकों को याद कर रही हूं. उन नायकों को सलाम जिन्होंने दूसरों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया."
Remembering 26/11. Salute to the heroes who sacrificed their lives saving others.
— Hansika (@ihansika) November 26, 2018