मुंबई: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को आज 10 साल पूरे हो गए. इस कायराना आतंकी हमले की 10वीं बरसी पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी शख्सियतों ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान अभिषेक बच्चन और वरुण धवन जैसी कई बॉलीवुड शख्सियतों ने शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.


अभिषेक ने लिखा, "अभिषेक. 26/11."






वरुण धवन ने लिखा, "हमें 26/11 को कभी भूलना नहीं चाहिए. हम केवल मजबूत हुए हैं. मुंबईकर जय हिंद."






अर्जुन कपूर ने लिखा, "26/11 के हमारे नायकों को याद कर रहा हूं. हर किसी ने कठिन समय में एक-दूसरे की मदद की थी. उनके साहस और बलिदान और सभी निर्दोष पीड़ितों के लिए दिली संवेदनाएं."






आफताब शिवदासानी ने लिखा, "हमें भारत के वीर सपूतों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए."






मधुर भंडारकर ने लिखा, 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के नायकों को याद कर रहा हूं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए खुद का बलिदान दिया.






हंसिका ने कहा, "26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के नायकों को याद कर रही हूं. उन नायकों को सलाम जिन्होंने दूसरों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया."