बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा के निधन से बॉलीवुड गमगीन, ट्विटर पर जताया जा रहा है दुख
अभिनेता के इस असमय निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. तमान अभिनेता और निर्देशक आसिफ बसरा के निधन पर गमगीन हैं.
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने खुदकुशी कर ली है. अभिनेता ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थित एक कैफे में मृत पाए गए. अभिनेता ने किस कारण खुदकुशी की है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. कांगड़ा के पुलिस एसएसपी विमुक्त रंजन ने इस बारे में पुष्टि की है. कांगरा के एसएसपी ने कहा कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा का शव धर्मशाला में एक निजी परिसर में लटका पाया गया था. फोरेंसिक टीम मौके पर है और पुलिस मामला की जांच कर रही है.
अभिनेता के इस असमय निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. तमान अभिनेता और निर्देशक आसिफ बसरा के निधन पर गमगीन हैं. फिल्म 'वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई' में आसिफ ने इमरान हाशमी के पिता का किरदार निभाया था. इमरान ने आसिफ की मौत पर दुख जताया है.
फिल्मकार हंसल मेहता ने आसिफ बसरा की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि “ये सच नहीं हो सकता और ये खबर बहुत दुखद है.”
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी बसरा के असमय निधन पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “क्या? हे भगवान! ये बहुत चौंकाने वाला है. लॉकडाउन से ठीक पहले ही उनके साथ शूटिंग की थी.”
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट कर लिखा, “यह सच नहीं हो सकता है आसिफ भाई। हमने काई पो छे से लेकर होस्टेज 2 तक एक साथ इतने काम किए हैं. मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता! क्या हो रहा है?”
जानें आसिफ बसरा के बारे में
आसिफ बसरा कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं. फिल्मों की बात करें तो 'परजानियां' और 'ब्लैक फ्राईडे' में काम कर चुके हैं. चर्चित फिल्म की बात करें तो आसिफ 'वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई' और 'जव वी मेट' में नजर आ चुके हैं. उनकी हालिया वेब सीरीज की बात करें तो वह एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक' में भी नजर आ चुके हैं.