Dharmendra First Marriage: अपने जमाने के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पोते करण देओल की शादी के दौरान सुर्खियों में काफी ज्यादा रहे. इस दौरान किसी ने उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में बात की तो कोई उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की चर्चा करता नजर आया. आज इस रिपोर्ट में हम आपको धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही, बता रहे हैं कि उनकी शादी कब हुई और प्रकाश कौर अपने ही पति की दूसरी शादी के लिए कैसे मान गई थीं?
19 बरस की उम्र में लिए थे सात फेरे
बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी साल 1954 के दौरान हुई थी. उस वक्त ही मैन महज 19 साल के थे. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की जिंदगी तब तक बेहतरीन अंदाज में गुजर रही थी, जब तक उनकी जिंदगी में हेमा मालिनी की एंट्री नहीं हुई.
कभी आमने-सामने नहीं आईं हेमा और प्रकाश
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रकाश कौर ने अपने पति की दूसरी शादी पर कोई ऐतराज नहीं जताया था. हालांकि, उन्होंने धर्मेंद्र को तलाक देने से साफ इनकार कर दिया था. यही वजह रही कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपनाया था. उसके बाद दोनों ने 1980 के दौरान निकाह किया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि धर्मेंद्र और हेमा की शादी को 40 साल से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन हेमा मालिनी और प्रकाश कौर का आमना-सामना आज तक नहीं हुआ.
धर्मेंद्र के बारे में क्या कहती हैं प्रकाश कौर?
धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बारे में प्रकाश कौर ने कभी किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि धर्मेंद्र अच्छे पति नहीं बन पाए. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि वह बेहद अच्छे पिता हैं और अपने सभी बच्चों को समय जरूर देते हैं.