मुंबई : अनुपम खेर और रितेश देशमुख जैसी धनीमानी बॉलीवुड हस्तियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 'नई राह' बताते हुआ इसका स्वागत किया है, जो आजादी के बाद से भारत में सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है.
एक नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था शुरू करने के लिए शुक्रवार मध्य रात्रि को संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह में इसे लागू किया गया. फिल्मी हस्तियों ने जीएसटी के बारे में ये राय जाहिर की...
अनुपम खेर : चश्मे का नंबर जब बदलता है तो एक-दो दिन लगता है एडजस्ट करने में..बहुत ही साधारण/उत्तम व्याख्या नरेंद्र मोदी.
रितेश देशमुख : जीएसटी..एक नई राह. एक कदम और हम वहां होंगे.
अदिति राव हैदरी : तमिल दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला..कर और जीएसटी सिनेमा के लिए उसका अंत साबित होंगे. तमिल फिल्म उद्योग..एकजुट रहो. प्रिय जीएसटी हमारे जीवन में आपका स्वागत है..कृपया दयालु और निष्पक्ष रहे..और कृपया विश्वसनीय भी रहे.
गोल्डी बहल : जीएसटी एक नई शुरुआत! एक राष्ट्र एक कर..देशभर में हमारे पैसे एकमुश्त दरों पर कहां जा रहे हैं, इसे लेकर अब हम अंधेर में नहीं रहेंगे.
रणवीर शौरी : एक राष्ट्र, एक कर पाने में हमें 70 साल लगे. अगला पड़ाव : एक राष्ट्र, एक आचार संहिता. जय हिंद..जीएसटी.
मुग्धा वीरा गोडसे : जीएसटी के चालान की शुरुआत ..और इसका भुगतान किया गया. एक राष्ट्र, एक कर. जीएसटी या नया भारत.