(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Section 377: स्वरा भास्कर से लेकर अभिषेक बच्चन तक, बॉलीवुड सितारों ने किया SC के फैसले का स्वागत
धारा 377 पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि समलैंगिक संबंध अपराध नहीं है. SC के इस फैसले का बी टाउन ने काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट मे समलैंगिक रिश्तों को लेकर बड़ा फैसला दिया है जिसकी पूरा देश सहराना कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि समलैंगिक संबंध अपराध नहीं है. ये फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''हर व्यक्ति को सम्मान से जीने का हक है, सेक्सुअल रुझान प्राकृतिक है. इस आधार पर भेद भाव नहीं हो सकता.'' सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बी टाउन के सेलिब्रिटीज काफी सराहना कर रहे हैं और इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
Section 377: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले करन जौहर- ये समानता के अधिकार की जीत है
इस फैसले के आते ही देश भर में LGBT (लेज्बियन, गे, बाय सेक्शुअल्स, ट्रांसजेंडर्स) समुदाय में जश्न का माहौल है. ऐसे में देखिए बॉलीवुड स्टार्स ने किस तरह ट्विटर के जरिए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. अभिषेक बच्चन, वरुण धवन, जॉन अब्राहम से लेकर फरहान अख्तर और स्वरा भास्कर सभी इस फैसले की सराहना करते हुए ट्वीट कर रहे हैं.स्वरा भास्कर ने इस लड़ाई में शामिल सभी सोशल एक्टिविस्ट और याचिकाकर्ताओं को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा है कि आप लोगों ने भारत को और बेहर देश बना दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए सभी को बधाई.
We thank the Supreme Court for its decision to strike down article 377. It is a historic day for people who believe in equal rights for all. The judiciary has done it’s duty, and now we must do ours. https://t.co/zzxc4kfNxS
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 6, 2018
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ट्वीट किया, "आज के सूरज की रोशनी विकासकील इंडिया के लिए."Congratulations to all the activists and petitioners on #SupremeCourt judgement scrapping #Section377 Your perseverance just made #India a freer place for everyone ! #LoveIsLove #Pride #377Verdict #377Scrapped Three cheers for the #SupremeCourt pic.twitter.com/grA64TTB3w
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 6, 2018
फरहान अख्तर ने धारा 377 को बाय बाय करते हुए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है.RIP #Section377 The new sunshine of this day is that of a progressive India. Love all!
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) September 6, 2018
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने इस फैसले को LGBTQ समुदाय की जीत बताते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया है.Bye bye 377. Thank you #SupremeCourt #abouttime #nomorediscrimination #loveislove @MardOfficial
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 6, 2018
डायरेक्टर हंसल मेहता ने फैसला के आते ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "एक नई शुरूआत. वो कानून चला गया. सुप्रीम कोर्ट ने वो कर दिखाया जिसे करने में संसद असफल रहा. ये सोच बदलने का समय है."Congratulations to the LGBTQ COMMUNITY and fellow citizens.its a victory for all of us. Thank you honorary Supreme Court for instilling our faith in our judiciary and democracy.professor Siras must be a happy man up there.@Apurvasrani @satyarainagpaul @mehtahansal @RajkummarRao
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) September 6, 2018
वरुण धवन ने फैसले का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, "जो कानून 1860 में बनाया गया था वो अब खत्म हो चुका है. ये पूरे देश के लिए बेहद गर्व का दिन है. बाय बाय धारा 377."A new beginning. The law is gone. The Supreme Court has done what parliament failed to do. Now it’s time for attitudes to change. Let’s rejoice but let us also reflect. This is a new beginning. #Sec377verdict https://t.co/2HQqIY7vUB
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 6, 2018
अभिषेक बच्चन ने कुछ न लिखते हुए भी एक इंद्रधनुष का इमोजी ट्वीट करते हुए अपने दिल की बात कह डाली.A law implemented in 1860 is now abolished. A day for our entire nation to live with pride. Bye bye #sec377 #lovealllovefree #historic
— Varun MAUJI Dhawan (@Varun_dvn) September 6, 2018
इस फैसले को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर ने ऐतिहासिक बताया है. करन जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''ऐतिहासिक फैसला. आज गर्व हो रहा है. समलैंगिक संबंधो को अपराध नहीं ठहराना और धारा 377 के हिस्से को हटाना मानवता और समानता के अधिकार की जीत है. देश में अब लोग खुलकर सांस ले सकते हैं.''????
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 6, 2018
Historical judgment!!!! So proud today! Decriminalising homosexuality and abolishing #Section377 is a huge thumbs up for humanity and equal rights! The country gets its oxygen back! ???????????????????????????????????? pic.twitter.com/ZOXwKmKDp5
— Karan Johar (@karanjohar) September 6, 2018
अभिनेता राजकुमार राव ने ट्विटर पर इस फैसले का स्वागत करते हुए लिखा, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐतिहासिक फैसला. धारा 377"This, right here restores my faith in our judiciary. Proud to be an Indian today. I wish I could go and hug each and every person who has fought for equal rights. Bravo!! ???????? https://t.co/wASFfhAXZi
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) September 6, 2018
Historic verdict by Supreme Court today. #377
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 6, 2018
#Section377: This case is much more than just decriminalising a provision
It is about an aspiration to realise Constitutional rights and equal existence of LGBT community as other citizens, DY Chandrachud. #SupremeCourt . — Bar & Bench (@barandbench) September 6, 2018
सुप्रीम कोर्ट का फैसला:
SC ने आज फैसला सुनाते हुए कहा कि एकांत में सहमति से बने संबंध अपराध नहीं है. लेकिन धारा 377 के अंतर्गत पशु से संभोग अपराध बना रहेगा. पांच जजों की पीठ में सबसे पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अपना और जस्टिस खानविलकर का फैसला पढ़ा. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने फैसला सुनाते हुए कहा, ''मैं जैसा हूँ, उसे वैसा ही स्वीकार किया जाए, आभिव्यक्ति और अपने बारे में फैसले लेने का अधिकार सबको है.''
चीफ जस्टिस ने कहा, ''समय के साथ बदलाव ज़रूरी है, संविधान में बदलाव करने की ज़रूरत इस वजह से भी है जिससे कि समाज मे बदलाव लाया जा सके. नैतिकता का सिद्धांत कई बार बहुमतवाद से प्रभावित होता है लेकिन छोटे तबके को बहुमत के तरीके से जीने को विवश नहीं किया जा सकता.'' सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''हर व्यक्ति को गरिमा से जीने का हक है, सेक्सुअल रुझान प्राकृतिक है. इस आधार पर भेद भाव नहीं हो सकता. हर व्यक्ति को गरिमा से जीने का हक है. सेक्सुअल रुझान प्राकृतिक है. इस आधार पर भेद भाव नहीं हो सकतानिजता का अधिकार मौलिक अधिकार है, 377 इसका हनन करता है.''