Bollywood Stars Fee: बॉलीवुड के ये सितारे शादी-पार्टी में डांस के चार्ज करते हैं करोड़ों रुपये, जानिए कौन-कौन है शामिल
Bollywood सितारे मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं, जिससे वह करोड़ों कमाते हैं. हालांकि, यह इनका एक मात्र सोर्स ऑफ इनकम नहीं है. इसके अलावा शादी-पार्टीज में शिरकत करने के भी यह करोड़ों पैसे चार्ज करते हैं.
Bollywood Stars Fees for Dance: बॉलीवुड जगत के मशहूर सितारे मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं, जिससे वह करोड़ों में कमाई करते हैं. हालांकि, यह इन सितारों का एक मात्र सोर्स ऑफ इनकम नहीं है. फिल्मों के अलावा शादी और पार्टीज में शिरकत करने के भी यह करोड़ों पैसे चार्ज करते हैं. चलिए बताते हैं आपको उन सितारों के बारे में, जो बेगानी शादियों में शरीक होकर मोटी रकम लेते हैं.
शाहरुख खान
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का आता है, जिन्हें अपनी खुशी में शामिल करना हर कोई चाहता है. हालांकि, इसके लिए लोगों को मोटी रकम देनी पड़ती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शादी समारोह में केवल कुछ मिनटों के लिए शामिल होने पर किंग खान अपने परफॉर्मेंस के बदले 3 करोड़ चार्ज करते हैं.
कैटरीना कैफ
इस फेहरिस्त में दूसरा नंबर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का है, जिन्हें अपने डांस प्रदर्शन के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपये मिलते हैं.
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यूं तो ज्यादातर देर रात पार्टियों में जाने से परहेज करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें शादियों में शिरकत करते देखा गया है. इसके लिए वह करीब 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं.
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के डांसिंग स्टाइल के दीवानों की कमी नहीं है. ऐसे में प्राइवेट पार्टीज में अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए वह भी लगभग 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के नाम से तो फिल्में चलती हैं. ऐसे में कौन नहीं चाहेगा उन्हें अपनी खुशी में शामिल करना. कथित तौर पर शादी और पार्टियों में शिरकत करने के सलमान 2 करोड़ रुपये की मोटी फीस लेते हैं.
रणबीर कपूर
युवाओं के बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का किस कदर बोल बाला है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. ऐसे में वो भी इस तरह की शादी-पार्टी अटेंड करने के करीब 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.