Filmfare Award 2024: 69th फिल्मफेयर अवॉर्ड इस साल गुजरात के गांधीनगर में अयोजित हुआ. इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं विक्की कौशल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला. 2023 में आईं फिल्मों में अपनी-अपनी परफॉर्मेंस के लिए सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले. इससे पहले 68 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हो चुके हैं जिसमें कई एक्टर-एक्ट्रेसेस के पास सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हैं.


1954 को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड हुआ था जिसे मुंबई के मेट्रो थिएटर में आयोजित किया गया था. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की कैटेगरी थी, हालांकि आज के समय में फिल्मफेयर में कई सारी कैटेगरी को रखा गया है. हिंदी सिनेमा में किन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले, इसके बारे में चलिए आपको बताते हैं.


इन सितारों को मिला सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड


फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कई अलग-अलग कैटेगरीज होती हैं जिन्हें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. यहां आपको अब तक सबसे ज्यादा बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाले सितारों के नाम बता रहे हैं.






दिलीप कुमार


दिलीप कुमार ने अपना फिल्मी करियर 1944 में शुरू किया था. वहीं साल 1998 में आई फिल्म किला उनकी आखिरी फिल्म थी. दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने बेस्ट एक्टर के 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे.


शाहरुख खान


बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म दीवाना से अपने करियर की शुरुआत की थी. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख अभी भी बतौर लीड एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं. अभी तक शाहरुख ने बेस्ट एक्टर के लिए 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं.


अमिताभ बच्चन


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इन सालों में उन्होंने कई सारी फिल्में कीं और 80 वर्ष की आयु में भी अमिताभ फिल्मों में एक्टिव हैं. अभी तक बेस्ट एक्टर के लिए बिग बी ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते हैं.



काजोल


एक्ट्रेस काजोल ने 1992 में फिल्म बेखुदी से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों में काजोल अभी भी एक्टिव हैं और अब ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. काजोल को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.


नूतन


50's की पॉपुलर एक्ट्रेस नूतन ने अपने नाम 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड् किये थे और उनके इस रिकॉर्ड को उनकी भतीजी काजोल ने तोड़ा था. उस दौर की नूतन सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जिनके बेटे मोहनीष बहल हैं.


आलिया भट्ट


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इस अवॉर्ड को मिलाकर आलिया के पास अब तक 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हो गए हैं.


जानकारी के लिए बता दें, ऋतिक रोशन ने 4, रणबीर कपूर ने 4, आमिर खान ने 3, नसीरूद्दीन शाह ने 3, राजेश खन्ना ने 3, देव आनंद ने 2 और इरफान खान ने 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट एक्टर के लिए जीता है. वहीं जया बच्चन ने 4, मीना कुमारी ने 4, माधुरी दीक्षित ने 4, शबाना आजमी ने 4, वैजंतीमाला ने 3, विद्या बालन ने 3, दीपिका पादुकोण ने 3 और ऐश्वर्या राय ने 2 बार बेस्ट एक्ट्रेसे के लिए अवॉर्ड जीता है. यहां बताई गई पूरी टॉप-10 बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट बताई गई है और ये पूरा डाटा IMDB के अनुसार लिया गया है.


यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर में छाई '12वीं फेल', रणबीर-आलिया ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट