मुंबई :  बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस पेडनेकर स्टारर फिल्म'शुभ मंगल सावधान' थियेटर में रिलीज हो गई है.  यह फिल्म ‘इरेक्टाइल डिस्फंक्शन’ पर बेस्ड है. आर.एस.प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखने बॉलीवुड के कई सितारे पर पहुंचे.


फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर, आर माधवन, आयुष्मन और उनकी पत्नी, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा, जैकी भगनानी, डायना पेंटी, रिचा चड्ढा, आनंद एल राय, भूमि पेडनेकर, अश्विनी अय्यर तिवारी, उपेन पटेल, ओमंग कुमार और विद्या बालन सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने देखा.


फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहीं एक्ट्रेस विद्या बालम ने कहा, "यह बहुत शानदार फिल्म थी हम बहुत हंसे. आयुष्मान, भूमि और सभी कलाकारों का काम शानदार था. हर किसी को इस फिल्म को देखना चाहिए."



एक्टर आर माधवन ने कहा, "यह सुपरहिट फिल्म थी. हमें बहुत मजा आया. मुझे लगता है कि आनंद राय और इरोस का कंपोजिशन बहुत अच्छा है. यह तमिल फिल्म का रीमेक थी, लेकिन यह उससे भी बेहतर है. आयुष्मान और भूमि का काम शानदार है."



आपको बता दें कि 1 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ को एक्टर अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देगी.