IIFA Awards 2024: आईफा में शाहरुख खान और विक्की कौशल का धमाल, अलग-अलग सितारों ने भी दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
IIFA Awards 2024: अबु धाबी में आइफा अवॉर्ड समारोह शुरू हो चुका है. सितारों का जमावड़ा रेड कार्पेट से होता हुआ इवेंट तक पहुंच रहा है. बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने खास लुक के साथ यहां आए हैं.
IIFA Awards 2024: आधे से ज्यादा बॉलीवुड इस समय अबु धाबी में मौजूद है. मौका है आइफा अवॉर्ड 2024 का और ये इवेंट शुरू हो चुका है. आइफा 2024 रेड कार्पेट पर कई बड़े सितारे नजर आए तो वहीं कुछ सितारे डायरेक्ट स्टेज पर दिखे. रेड कार्पेट पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा कैमरे में कैद हुआ. आइफा 2024 में शाहरुख खान, बादशाह, हनी सिंह, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
इस साल आइफा सऊदी अरब के अबु धाबी में रखा गया है और वहां स्टेज को शानदार तरीके से सजाया गया है. शाहरुख खान जो काफी समय से कैप में नजर आ रहे थे अब उनका न्यू लुक भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही क्या-क्या हो रहा है चलिए आपको बताते हैं.
अबु धाबी में आइफा अवॉर्ड्स 2024 का आगाज
आइफा 2024 में शाहरुख खान का नया लुक सबको शॉक्ड कर गया. उनकी एंट्री ने लोगों को हैरान कर दिया. आइफा के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर हुआ और लिखा गया, 'बॉलीवुड के किंग, शाहरुख खान के मैजिकल एंट्री से आइफा की शुरुआत हुई.'
View this post on Instagram
बाहें फैलाकर शाहरुख खान आइफा 2024 के स्टेज पर न्यू लुक के साथ नजर आए. अब इसके बाद एक-एक करके सभी सितारे स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे. खबर है कि आइफा 2024 कई साल बाद शाहरुख खान होस्ट करेंगे और उनका साथ विक्की कौशल देने वाले हैं.
विक्की कौशल और शाहरुख खान का आइफा 2024 में धमाल
विक्की कौशल और शाहरुख खान ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी जिससे लोग काफी एंटरटेन हुए. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'बॉलीवुड के सपने अलाइव हैं. शाहरुख खान और विक्की कौशल ने 'ओ अंटावा' पर परफॉर्मेंस दी.'
View this post on Instagram
इसके अलावा इवेंट में रेमो डिसूजा और प्रभु देवा, शाहिद कपूर और कृति सेनन, करण जौहर-विक्की कौशल और शाहरुख खान समेत कई सितारों का जोड़ी में डांस होगा. शाहिद कपूर और बॉबी देओल की भी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने विक्की कौशल के सुपरहिट गाने 'तौबा-तौबा' पर डांस परफॉर्मेंस भी दी. इसके बाद विक्की डांस करते रह जाते हैं और वो विक्की का मुंह बंद कर देते हैं. ये फनी वीडियो भी आपको देखना चाहिए.
View this post on Instagram
किसे मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का आइफा 2024 अवॉर्ड?
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का सुपरहिट गाना 'चलेया' की सिंगर शिल्पा राव ने स्टेज पर गाना गाया. वहीं शाहरुख खान खान ने उनका हौसला बढ़ाया और डांस भी किया. उनके साथ विक्की कौशल भी डांस करते नजर आए. बता दें, शिल्पा राव को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए आइफा अवॉर्ड 2024 मिला है.
View this post on Instagram
वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का आइफा 2024 अवॉर्ड भुपिंदर बब्बल को 'अर्जन वैल्ली' के लिए मिला है. ये गाना फिल्म एनिमल (2023) का है जिसे उस साल खूब सुना गया. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'नेक्सा आइफा 2024 का प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड भुपिंदर बब्बल को मिला. इस अवॉर्ड को विवेक ओबरॉय ने दिया और भुपिंदर ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी.'
View this post on Instagram
शाहिद कपूर की एनरजेटिक परफॉर्मेंस
शाहिद कपूर की प्रभुदेवा के साथ एनरजेटिक परफॉर्मेंस भी देखने को मिली. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'दिग्गज प्रभुदेवाने शाहिद कपूर की एनरजेटिक परफॉर्मेंस को ज्वाइन किया. इसके आगे और कुछ भी नहीं.'
View this post on Instagram
किसे मिला आइफा 2024 बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड?
आइफा 2024 में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुरानिक, जानी, भुपिंदर बब्बल, अशीम केमसन, हर्षवर्धन रामेश्वर जैसे टैलेंटेड लोगों को मिला. आइफा ने उन सभी को बधाई दी.
View this post on Instagram
कब और कहां स्ट्रीम हो रहा आइफा 2024?
आइफा अवॉर्ड्स का सीधा प्रसारण सोनी टीवी, स्टार प्लस, कलर्स टीवी पर हो रहा है. इसके साथ ही ओटीटी पर जी5 पर स्ट्रीम होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 सितंबर की शाम 7 बजे आइफा 2024 इवेंट का आगाज हुआ. शो का सीधा प्रसारण अगर मिस होता है तो आप इसे जी5 पर कभी भी देख सकते हैं.