(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमृतसर ट्रेन हादसा: शोक में बॉलीवुड सितारे, ट्वीट कर परिवार को दे रहे हैं सांत्वना
पंजाब के अमृतसर में हुए रेल ट्रैक पर बड़े हादसे के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर ट्विट के जरिए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं.
नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हुए रेल ट्रैक पर बड़े हादसे से बॉलीवुड में काफी गम का माहौल है. इस हादसे के बाद बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे है. इसके साथ वो हेल्पलाइन नंबर भी शेयर कर रहे हैं और ब्लड डोनेट करने की अपील भी कर रेह हैं. दशहरा पर अचानक हुए इस भयंकर हादसे के बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान परेशान हो रहा है. अमृतसर के जौड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ जहां दशहरा का मेला लगा हुआ था और बड़ी तादाद में लोग वहां जुटे हुए थे. ट्रेन जालंधर से अमृतसर जा रही थी. रेल पटरियों के निकट मैदान पर ‘रावण दहन’ देखने के लिए मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे. ऐसे में तेज रफ्तार से आई ट्रेन ने महज कुछ ही सेकेंडों में कई जानें लील लीं.
अजय देवगन, "अमृतसर में हुए रेल ट्रैक हादसे के बारे में जानकर दर्द हो रहा है. मेरी संवेदना सभी परिवारों के साथ हैं."
Pained to hear about the Amritsar train tragedy. Deepest condolences to the bereaved families.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 19, 2018
अनुपम खेर, "अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद मैं काफी दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने परिजनों और दोस्तों को खो दिया है उनके लिए मेरा दिल बेहद परेशान है. भगवान उनको ये कष्ट सहने की शक्ति और हिम्मत दें." इसके साथ ही अनुपम खेर ने सभी हेल्पलाइन नंबर भी ट्विटर के जरिए साझा किए हैं.
Horrified and deeply saddened by the tragic train accident in #Amritsar. My heart goes out to the people who lost their friends and family members. May God give them the strength and courage to deal with this horrific tragedy. Sympathies and prayers.????
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 19, 2018
किरन खेर, "अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत से काफी हैरान और परेशान हूं. ये हादसा रावण दहन के वक्त हुआ. रेलवे ट्रैक पर कोई भी ऐसे उवेंट कैसे किया जा सकता है? लापरवाही की हद है. जिन्हों अपने करीबियों को खाया हैं मैं दिल से उन्हें दिलासा देती हूं."
Very saddened at the horrific death of more than 50people on the railway track in ASR. It happened during the burning of Ravan on Dassehra. How could they have had this function next to railway tracks? Negligence is shocking. My heart goes out to the families that lost loved ones
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) October 19, 2018
स्वरा भास्कर, "अमृतसर में हुए हादसे के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना..ये बहुत दुखद है!!!! त्यौहार पर भयानक खबर. सभी को ये कष्ट सहन करने की हिम्मत दे."
Thoughts and prayers for the victims of the tragedy in #Amritsar and for their families.. this is SO tragic!!!! Devastating news on a festive day. ???????????????????????????????? #AmritsarTrainAccident Strength to and prayers for all the affected!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 19, 2018
आलिया भट्ट, "अमृतसर ट्रेन हादसा दिल तोड़ देने वाला है! ये हादसा बेहद भयानक है..सावधानी और सुरक्षा के प्रति हमारे खराब रवैये का ये एक और उदाहरण है.. पीड़ितों के लिए प्रार्थना."
The #AmritsarTrainAccident is heartbreaking! Terrible terrible thing to have happened..This is just another example our extremely poor attitude towards caution and safety.. Prayers for all those suffering ????????????????????
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 20, 2018
फरहान अख्तर, "अमृतसर में हुए हादसे से दुखी हूं. पब्लिक प्लेस में सावधानी बेहद गंभीरता से लेनी चाहिए. हादसे का शिकार हुए सभी परिवारों को मेरा संवेदना."
Saddened to hear about the loss of life in #Amritsar. Safety in public spaces HAS TO be taken a lot more seriously. Deepest condolences to all families affected by this tragedy.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 19, 2018
तापसी पन्नू, "इसने काफी परेशान कर दिया. ये 2018 है... वाकई..."
This hurts ..... all this. This is 2018... really .... https://t.co/vXK3JlZtZW
— taapsee pannu (@taapsee) October 19, 2018
विशाल डडलानी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने अभी क्या देखा. ये लिखते वक्त मेरी आंखों में आंसू हैं! मृत और घायल के परिवारों के दर्द के बारे में सोच रहा हूं. जो भी इसके जिम्मेदार हैं उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."
Can't believe what I just saw. Tears in my eyes as I type this! Thinking of the pain of the families of the deceased and the injured. May all those responsible pay the highest possible price for allowing this to happen. :( #AmritsarTrainAccident #DussehraTragedy https://t.co/jseoiGHO4T
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 19, 2018
दिलजीत दोसांझ, "काफी परेशान हूं अमृसतर ट्रेन हादसे से. ये दिल दहला देने वाला है. पीड़ितो के परिवारों को मेरी सांत्वना. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."
Deeply Hurt and saddened by the terrible train tragedy in Amritsar. Its heart-wrenching. My deepest condolences to the families of victims. My prayers with the affected ones for quick recovery. ????????
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) October 19, 2018
कपिल शर्मा, "अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ. ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं."
अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 19, 2018
हुमा कुरैशी, "शब्द बयां नहीं कर सकते... अमृतसर ट्रेन हादसा दिल तोड़ देने वाला है... मैं हैरान हूं."
Words cannot describe... Shocking #Amritsar heartbreaking...
— Huma Qureshi (@humasqureshi) October 20, 2018