Surrogacy Parents Of Bollywood: आजकल सरोगेसी (Surrogacy) के जरिये बच्चों का जन्म होना कोई नई बात नहीं मानी जाती है. कई मशहूर हस्तियां सरोगेसी के माध्यम से माता पिता बन चुके है. इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) के सितारे भी किसी से पीछे नहीं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के कई मशहूर सितारों ने अपने बच्चों के जन्म के लिये सरोगेसी को ही बेहतर विकल्प के रूप में चुना. आइए जानते है कि बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे इस विधि से मां बाप बनने का सुख लिया है.
आमिर खान और किरण रॉव
मेगा स्टार आमिर खान और उनकी पत्नी और मशहूर फिल्मकार किरण रॉव भी सरोगेसी के जरिये पैरेंट्स बन चुके है. साल 2011 में आमिर और किरण रॉव ने अपने बेटे के जन्म के लिये सरोगेसी को ही चुना. बता दे कि आमिर खान ने अपने बेटे के लिये आईवीएफ (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन) का इस्तेमाल किया. आमिर खान अक्सर इस विषय पर बोलते हुए देखें जाते है. हालांकी अब आमिर खान और किरण रॉव दोनों अलग हो चुके है.
शाहरुख खान
सरोगेसी से मां बाप बनने वाले फिल्मी सितारों में शाहरुख का नाम आता है. शाहरुख खान ने साल 2013 में अपने तीसरे बेटे अबराम खान के जन्म के लिये सरोगेसी को ही बेहतर समझा.
करण जोहर
फिल्मी दुनिया के बहुत ही दिग्गज फिल्मकार माने जाने वाले करण जौहर ने आजतक शादी नहीं की, लेकिन वो साल 2017 में सरोगेसी की सहायता से यश और रूही के पिता बन चुके है. करण की मां इस उनके पिता बनने पर बहुत खुशी का इजहार किया, इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके पास करण के बच्चों के लिये बहुत प्यार है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इसी साल इस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की घोषणा की उन्होंने अपने पति निक जोनस के साथ अपने घर नये मेहमान का स्वागत किया है. इस बेहतरीन कपल ने भी सरोगेसी के विकल्प के रूप में चुना.
यह भी पढ़ें-
Sidharth Kiara Wedding: कियारा के साथ जल्द शादी रचाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, डेट का खुलासा हुआ!
'मैं दुआ करुंगी कि तुम्हारी मां-बहन...'- Akshara Singh ने Viral MMS पर किया रिएक्ट, दिया बड़ा बयान