जवानों पर हमले से बॉलीवुड में गुस्सा, कहा- इस बात को भुलाया नहीं जा सकता
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 78 गाड़ियां थीं.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में अब तक 30 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के खबर है. ये उरी से भी बड़ा आंतकी हमला है. बॉलीवुड ने भी इस भारतीय सैनिकों पर हुए हमले की निंदा करते हुए शहीदों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''CRPF के जवानों पर हुआ आतंकी हमले पर विश्वास से परे है. भगवान शहीदों की आत्मा को शांति दे, और उनके परिवारों को दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करे. हम इसे भूल नहीं सकते.''
Numb beyond belief at the dastardly terror attack on #CRPF soldiers in #Pulwama. May God give peace to their souls, and strength to their grieving families. Wishing the injured a speedy recovery. We can’t let this be forgotten.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2019
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यह हमला भयानक है. गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.''
Horrible and disgusting. Anger can't be put into words. #KashmirTerrorAttack
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 14, 2019
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा, ''पुलवामा से भयानक खबर आई है. आज जब लोग प्यार का त्योहार मना रहे हैं, तब नफरत करने वालों ने ये कायरना काम किया है. शहीदों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है.''
Such terrible news coming from #Pulwama. Today when people are celebrating love, hate raises it’s ugly head too. My thoughts and prayers for the martyrs and their families.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 14, 2019
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ''जवानों पर हुए हमले से दुखी हूं. शहीदों के परिवार और बहादुर जवानों के साथ मेरी सहानुभूति है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
Saddened to here about the cowardly and heinous attack on #CRPF convoy in #Pulwama today. My deepest condolences to the families of our brave Jawans who were martyred. Prayers for the speedy recovery of the injured.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 14, 2019
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, ''पुलवामा से बेहद ही दर्दनाक खबर आई है. शहीदों के परिवार के साथ सहानुभूति रखता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है.''
Absolutely tragic news coming from #Pulwama - Condolences to the families of the martyrs- & prayers for the injured jawans. Cowards are at it again. Absolutely deplorable. #pulwamaterrorattack
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 14, 2019
मोहित रैना ने ट्वीट किया, ''भारत के बहादुर जवानों की आत्म को शांति मिले. जिंदगी का चले जाना जिंदगी का चले जाना ही है. शायद किसी दिन उन्हें ये बात समझ आ जाए.''
Rest in Peace,brave sons of India. When will they realise there is no FREEDOM because there is no SLAVERY.Just being played by few self centered,greedy people with malicious intentions.Loss of life is just pure loss of life.Hope someday sense will prevail 🕯🕯🕯#Pulwama #sad
— mohit raina (@mohituraina) February 14, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 78 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं. 54वीं बटालियन पर ये हमला आतंकियों ने 3 बजकर 37 मिनट पर पुलवामा के अवंतीपुरा में लातू मोड़ पर किया.