जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में अब तक 30 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के खबर है. ये उरी से भी बड़ा आंतकी हमला है. बॉलीवुड ने भी इस भारतीय सैनिकों पर हुए हमले की निंदा करते हुए शहीदों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.


बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''CRPF के जवानों पर हुआ आतंकी हमले पर विश्वास से परे है. भगवान शहीदों की आत्मा को शांति दे, और उनके परिवारों को दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करे. हम इसे भूल नहीं सकते.''





अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यह हमला भयानक है. गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.''





अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा, ''पुलवामा से भयानक खबर आई है. आज जब लोग प्यार का त्योहार मना रहे हैं, तब नफरत करने वालों ने ये कायरना काम किया है. शहीदों के परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है.''





मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ''जवानों पर हुए हमले से दुखी हूं. शहीदों के परिवार और बहादुर जवानों के साथ मेरी सहानुभूति है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''





रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, ''पुलवामा से बेहद ही दर्दनाक खबर आई है. शहीदों के परिवार के साथ सहानुभूति रखता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है.''





मोहित रैना ने ट्वीट किया, ''भारत के बहादुर जवानों की आत्म को शांति मिले. जिंदगी का चले जाना जिंदगी का चले जाना ही है. शायद किसी दिन उन्हें ये बात समझ आ जाए.''





बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 78 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं. 54वीं बटालियन पर ये हमला आतंकियों ने 3 बजकर 37 मिनट पर पुलवामा के अवंतीपुरा में लातू मोड़ पर किया.