Ayeshs Jhulka Latest Photo: यूं तो 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिक्र करने पर हर किसी के जहन में एक्ट्रेस जूही चावला, काजोल (Kajol) और माधुरी दीक्षित जैसी बड़ी अदाकाराओं का नाम आता है. लेकिन इन सब के बीच एक अभिनेत्री ऐसी भी मौजूद रही, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सबके दिलों पर राज किया था. दरअसल हम बात कर रहे हैं, आयशा जुल्का (Ayeshs Jhulka) के बारें में. सुपरस्टार एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाने वाली आयशा अब बिल्कुल भी बदल चुकी है. जिसका अंदाजा आप उनकी इस लेटेस्ट तस्वीर से बड़ी आसानी से लगा सकते हैं. 


बदल चुका आयशा जुल्का का लुक


साल 1992 में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान की हिट फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर से अपनी पहचान बनाने वाली आयशा जुल्का अब पूरी तरह से अलग दिखती हैं. 49 साल की आयशा जुल्का की एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल आयशा जुल्का ने हाल ही में यह फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. लाल साड़ी में आयशा अपनी खूबसूरती का प्रमाण दे रही हैं. आयशा जुल्का के इस फोटो से आप यह मान सकते हैं कि 90 की दशक की आयशा और मौजूदा समय की आयशा जुल्का में काफी अंतर है. लेकिन उम्रदाज होने की बाद भी आयशा जुल्का के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं. 






इन सुपरहिट फिल्मों में आयशा जुल्का ने किया था काम


फिल्म जो जीता वही सिंकदर से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाली आयशा जुल्का ने डेब्यू मूवी से ही सबका दिल जीता. फिल्म में अंजलि के किरदार से आयशा ने अपनी छाप छोड़ी. वर्तमान समय में भी आयशा को इसी किरदार के लिए काफी याद किया जाता है. इसके अलावा आयशा जुल्का ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म खिलाड़ी में अपना दमखम दिखाया. अक्की और आयशा की यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. तो वहीं आयशा जुल्का ने कुर्बान, मासूम, दलाल, सरगम और बल्मा जैसी फिल्मों में अपना जौहर दिखाया.


R Madhavan Birthday: एक्टर नहीं फौजी बनना चाहते थे आर माधवन, ये थी बड़ी वजह


Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने किया था PM Modi का इंटरव्यू, अब बोले- मैं पॉलिसी के बारे में नहीं पूछूंगा क्योंकि वो...