स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मुंबई के जूहू इलाके में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक प्रॉपर्टी के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर लिया है. ये डील अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ किया गया है. इसके तहत वे जूहू में अपने घर जलसा के करीब एक बिल्डिंग में 3,150 sq ft को लीज पर देंगे. अमिताभ बच्चन जूहू में प्रतीक्षा, जनक, अम्मू और वत्स बंगले के भी मालिक हैं.
एसबीआई ने अभिषेक बच्चन के साथ एग्रीमेंट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक 15 साल की लीज के लिए प्रति महीने 18.9 लाख रुपये किराये के तौर पर भुगतान करेगा. हर पांच सालों में इस किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. रियल एस्टेट एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी Zapkey.com के जरिए इसकी जानकारी मिली है.
पहले पांच महीने तक देना होगा इतना किराया
एसबीआई को पहले पांच महीने तक हर महीने 18.9 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद अगले पांच सालों में यह किराया बढ़कर 23.62 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं, आखिरी पांच सालों तक इसका किराया 29. 53 लाख रुपये होगा. हालांकि, अमिताभ और एसबीआई की ओर से इस डील के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बैंक ने सिक्योरिटी डिपॉजिट का किया भुगतान
रिपोर्ट्स की मानें तो बैंक ने 2.26 करोड़ रुपये से ज्यादा के सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान किया है. यह रकम एक साल के किराये के बराबर है. एग्रीमेंट 28 सितंबर 2021 को रजिस्टर किया गया था. जूहू मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है. यहां कई बॉलीवुड सितारों का अपना घर है, जिनमें धर्मेंद्र, अनिल कपूर, राकेश रोशन, सनी देओल, शत्रुघ्न सिन्हा और रोहित शेट्टी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-
Cruise Drugs Case: Aryan Khan की गिरफ्तारी के पर Taapsee Pannu का रिएक्शन, स्टाडर पर कही ये बात