Anand में इस लेजेंड्री सिंगर को लीड रोल में लेना चाहते थे ऋषिकेश मुखर्जी, राजेश खन्ना को ऐसे मिली थी फिल्म
Anand Movie Trivia: राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद को एक कालजयी फिल्म माना जाता है. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि राजेश खन्ना फिल्म के लिये पहली पसंद नहीं थे.
![Anand में इस लेजेंड्री सिंगर को लीड रोल में लेना चाहते थे ऋषिकेश मुखर्जी, राजेश खन्ना को ऐसे मिली थी फिल्म Bollywood Superstar Rajesh Khanna not First Choice of Hrishikesh Mukherjee Film Anand, know in details Anand में इस लेजेंड्री सिंगर को लीड रोल में लेना चाहते थे ऋषिकेश मुखर्जी, राजेश खन्ना को ऐसे मिली थी फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/00b8250be447395296369a5c8a5b74001661690635572398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajesh Khanna Was Not First Choice Of Anand: ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) की बनाई फिल्म आनंद को हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची में रखा जाता है. इस क्लासिकल फिल्म (Classical Film) में सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. हालांकि शायद ये बात बहुत ही कम लोगों को पता हो कि फिल्म आनंद के मुख्य किरदार के लिये राजेश खन्ना पहली पसंद नहीं थे. आईए जानते हैं फिल्म आनंद से जुड़ा ये फिल्मी अफसाना कि आखिर कौन था ऋषिकेश मुखर्जी की पहली पसंद.
ये अभिनेता था ऋषिकेश मुखर्जी की पहली पसंद
जब ऋषिकेश मुखर्जी के मन में फिल्म आनंद का खयाल आया तो वो काफी कश्मकश में थे कि आनंद सहगल के किरदार के लिए किसे लें. इसके लिये उनकी पहली पसंद अभिनेता किशोर कुमार थे, लेकिन किशोर कुमार के साथ ऋषिकेश मुखर्जी की बात नहीं बन पाई और किशोर कुमार आनंद का हिस्सा बनने से चूक गए. इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी उनका छोड़ा हुआ रोल शशि कपूर के पास लेकर गए, लेकिन शशि कपूर के पास डेट्स नहीं थीं. इस वजह से वो भी आनंद में काम नहीं कर सके.
राजेश खन्ना की एंट्री
इसके बाद एक दिन राजेश खन्ना खुद ही ऋषिकेश मुखर्जी के पास आए. फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट सुनकर राजेश खन्ना ने फिल्म के लिए फौरन हां कर दी. इसके साथ काका ने फिल्म के लिए फीस के रूप में बंबई क्षेत्र के राइट्स लिए थे. इस वजह से उन्होंने आनंद से अपनी फीस से ज्यादा पैसे कमा लिए थे.
फिल्म आनंद (Anand) उस साल की बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म को फिल्मफेयर (Filmfare) का बेस्ट फिल्म के साथ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग के लिए भी बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था.
एक्स वाइफ अमृता सैफ की मां और बहन के साथ कैसे पेश आती थीं? एक्टर ने खुद किया था बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)