(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Deewar में अमिताभ बच्चन विजय के रोल के लिए नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को लेना चाहते थे यश चोपड़ा
Amitabh Bachchan On Deewaar: साल 1975 में आई फिल्म दीवार को बॉलीवुड की बहुत ही महान फिल्म माना जाता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को उनका सबसे बेहतरीन काम माना जाता है.
Amitabh Bachchan On Deewaar: यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का निर्माण किया. उन सभी फिल्मों (Films) में से एक बहुत ही शानदार फिल्म का नाम दीवार (Deewaar) है. इस फिल्म से जुड़ी हुई खास बात ये है कि विजय, रवि और उनकी मां के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर (Shashi Kapoor) और निरूपा रॉय (Nirupa Roy) पहली पसंद नहीं थे, लेकिन बाद में जब इन कलाकारों के साथ फिल्म बनकर तैयार हुई तो सिनेमाहॉल में पूरे 100 हफ्तों तक चली. आईए जानते हैं यश चोपड़ा की पहली पसंद कौन से कलाकार थे.
ये कलाकार थे पहली पसंद
जब यश चोपड़ा के सामने फिल्म दीवार की स्क्रिप्ट आई थी तो इस फिल्म में विजय के रोल के लिये सुपरस्टार राजेश खन्ना, रवि के रोल के लिय नवीन निश्चल और मां के किरदार के लिये वैजयंतीमाला यश चोपड़ा की पहली पसंद थे. हालांकि इसके बाद सलीम-जावेद और राजेश खन्ना के बीच कुछ अनबन हो गई, जिसके चलते राजेश खन्ना ये फिल्म नहीं कर सके. राजेश खन्ना के हटने के बाद नवीन निश्चल और वैजयंतीमाला ने भी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया.
इसके बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर का नाम फाइनल कर दिया. इसके साथ ही मां के रोल के लिए वहीदा रहमान (Waheeda Rahman) को चुना, लेकिन वो यश चोपड़ा की दूसरी फिल्म कभी-कभी में अमिताभ की प्रेमिका बनने जा रही थीं. इस बात को ध्यान में रखकर वहीदा रहमान की जगह निरूपा राय को मां का रोल मिला. फिल्म ने रिलीज होने के बाद तहलका मचा दिया था.
फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अभिनय को बहुत पसंद किया गया था. उस वक्त फोर्ब्स मैगजीन (Forbes Magazine) ने अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सर्वश्रेष्ठ 25 अभिनय प्रदर्शनों में शामिल किया था.
तंगहाली में जी मोहम्मद रफी को कैसे मिला था पहला हिट गाना? कहानी है बेहद दिलचस्प