Throwback: बॉलीवुड की दुनिया बेहद खूबसूरत नजर आती है. यही वजह है कि लोग इसे मायानगरी भी कहते हैं, लेकिन इस खूबसूरत दुनिया के पीछे की काली हकीकत एकदम अलग है. शायद ईशा देओल और अमृता राव के बीच प्यारे मोहन फिल्म के सेट पर हुई कैट फाइट इसी कड़ी का एक हिस्सा है.
कैट फाइट में फंसीं ईशा-अमृता
फिल्मी दुनिया की हीरोइन के बीच अक्सर कैट फाइट की बातें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक किस्सा ईशा देओल और अमृता राव से जुड़ा हुआ है. दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ईशा ने सरेआम अमृता के गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिया था.
इस वजह से हुई थी दोनों की लड़ाई
यह पूरा मामला साल 2005 का है. उस वक्त ईशा देओल और अमृता राव फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग कर रही थीं. दोनों के बीच नोक-झोंक काफी समय से जारी थी, लेकिन अमृता के एक कदम ने इसमें पेट्रोल डाल दिया. दरअसल, एक दिन जब पैकअप हो गया, तब अमृता राव ने निर्देशक इंद्र कुमार के सामने ईशा देओल को गाली दे दी. ईशा इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने अमृता राव को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के वक्त विवेक ओबरॉय और फरदीन खान भी सेट पर मौजूद थे.
ईशा ने यूं जस्टिफाई किया था थप्पड़
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ईशा देओल से इस घटना को लेकर सवाल पूछा गया था. उन्होंने बताया था कि उस वक्त मैं काफी गुस्से में थी. अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए मैं अमृता को थप्पड़ जड़ दिया था. मुझे इस बात को लेकर कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने जिस तरह का बर्ताव मेरे साथ किया था, उसके लिए वह ऐसा डिजर्व करती थीं.
माफी मांग चुकी हैं अमृता
ईशा देओल ने बताया था कि इस मामले में अमृता ने मुझे उकसाया था, जिसके चलते मैं भड़क गई. हालांकि, बाद में अमृता को अपनी गलती का एहसास हो गया था. उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी थी, जिसके बाद हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.