'जो काम करने में मजा आए, बस वही करो'- जानिए रीयल लाइफ में किसकी सलाह को मानती हैं दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone Bollywood to Hollywood Journey: दीपिका पादुकोण एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
Deepika Padukone Bollywood to Hollywood Journey: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह कभी भी लाइफ में पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहतीं. उन्हें बस यूं ही आगे चलते जाना है. दीपिका आज को जीने में यकीन करती हैं. उन्हें आने वाले कल कि चिंता करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वह तो बस इसी पल को बेहतरीन तरीके से जीना पंसद करती हैं. इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि वह भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचती.
डैडी की सीख
स्टारडस्ट मैगजीन के एक खास इंटरव्यू में दीपिका ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते बताईं. दीपिका ने बताया कि उनके डैड प्रकाश पादुकोण ने बचपन में उनसे एक बात कही थी, जिसे वह आज भी अपनाती हैं. वो ये कि 'कभी भी लाइफ में जो भी काम करो, उसे मजे से करो, ताकि उसे करने में मजा आए. जिस काम में करने में मजा ना आये, उसे बिल्कुल भी मत करो'. अपने डैड की इन्हीं बातों से वह काफी इंप्रेस हैं और इन्हीं खास बातों को वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अपनाती हैं. काम के लिए उनका जुनून ही उन्हें आगे की ओर ले जाता है. जब भी वह कोई काम हाथ में लेती हैं तो उसे पूरी निष्ठा और लगन से पूरा करती हैं. यही वजह है कि दीपिका ने बॉलीवुड से शुरुआत करने के बाद हॉलीवुड तक का सफर तय किया है.
फिल्मी सफर
दीपिका ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत डायरेक्टर फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से की. उनकी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर की ओर से बेस्ट न्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड से साफ हो गया था कि दीपिका एक स्टार बन चुकी हैं. दीपिका अपने डैड की सीख (जिस काम में मजा आए बस उसे दिल लगाकर करते रहो ) के साथ यूं ही आगे बढ़ती चली गईं. फिर दीपिका की लाइफ में फिल्म आई 'क़ॉकटेल', ये फिल्म दीपिका के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म में दीपिका की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने भी पसंद किया. इसके बाद दीपिका एक से बढ़कर एक फिल्में करती रहीं. जिनमें शामिल 'रेस-2', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत', 'ये जवानी है दीवानी' और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स – दीपिका ने बॉलीवुड की तरह हॉलीवुड में भी धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने फिल्म 'XXX-रिर्टन ऑफ जेंडर केज' से शुरूआत की. अपनी इस पहली ही फिल्म में दीपिका ने विन डीजल, सैम्युल एल जैक्सन के अलावा कई हॉलीवुड के टॉप सितारों के साथ काम किया. दीपिका का एक हॉलीवुड ड्रीम प्रोजेक्ट है कि वह फिल्म टाइटैनिक में लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ मूवी करें. जल्द ही दीपिका क्रॉस-कल्चरल थीम पर बनी एक हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बनेंगी
मंजिल नहीं है दूर
इस मंजिल को पाने के लिए उन्होंने अपनी लाइफ के कई उतार चढ़ाव देखे हैं. दीपिका ने कहा कि जिस मुकाम पर वो आज अपने आपको देखती हैं इसके लिए उन्होंने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किया है. दीपिका का मानना है कि अपने अंदर की कमियों को दूर करके आप किसी भी मुकाम को अपनी मेहनत और लगन से पा सकते हैं.
संजय लीला भंसाली की फेवरेट हैं दीपिका
दीपिका ने ये भी बताया कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करना खुद के लिए एक बड़ी चुनौती है. वह सेट पर कब क्या चीज चेंज कर दें यह एंड तक किसी को नहीं पता चलता. शॉट लेते वक्त वह कभी डायलॉग बदल देते हैं, तो कभी पूरा सीन ही उलट कर रख देते हैं. संजय की एक बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है कि वह हमेशा सामने वाले कलाकार को सबसे ज्यादा खास महसूस कराते हैं. वह अक्सर दीपिका से कहते हैं कि वह सबसे खास हैं और कोई भी रोल को अच्छे से कर सकती हैं. दीपिका का कहना है कि उनकी लाइफ में कोई भी मेंटोर या गॉडफादर नहीं रहा है. आज जिस भी मुकाम पर हैं, वह सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत है. दीपिका का कहना है कि संजय ने एक बार उनकी ऐसी तारीफ की थी, जो उन्हें आज तक याद है. उन्होंने बताया कि वह जिस तरह का काम करती हैं, उन्हें वैसे ही काम की उम्मीद हमेशा उनसे रहती है. वह सेट पर जाती हैं और जैसा काम लिखा होता है उनके लिए वैसा ही करती हैं. दीपिका का कहना है कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करके किसी भी एक्टर की एक्टिंग और निखरती है.