Bollywood Highest Paid Actress: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान के मोटी फीस वसूलने के खूब चर्चे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बी टाउन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस कौन हैं? चलिए आपके एक नई लिस्ट के मुताबिक बताते है कि बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा महंगी है.


कौन हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
बता दें कि अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. अभिनेत्री ने साल 2023 से लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रही हैं पठान, जवान, फाइटर के बाद साल 2024 में भी एक्ट्रेस ने कल्कि 2898 एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे दी है.  इसी के साथ दीपिका ने आलिया भट्ट, करीना कपूर और कियारा आडवाणी को पीछे छोड़ते हुए बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है. वहीं आलिया दूसरे नंबर पर हैं जबकि करीना कपूर खान को लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली uw. फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि दीपिका पादुकोण 15 से 20 करोड़ की भारी भरकम वसूलती हैं.


 






हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कौन सी मिली पोजिशन
वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो  पिछले कुछ सालों में आलिया ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. एक्ट्रेस की फीस 15 करोड़ रुपये हो गई है. गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, डार्लिंग्स, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर आलिया ने बॉक्स पर एक मजबूत पकड़ बना ली है. एक्ट्रेस अब जल्द ही जिगरा और अल्फा में नजर आएंगीं.






हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में करीना कपूर को मिली ये पोजिशन
करीना कपूर खान इस साल  तब्बू और कृति सेनन के साथ क्रू फिल्म में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. इसी के साथ  सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में बेबो तीसरे नंबर पर हैं. करीना कपूर अपने हर प्रोजेक्ट से 8-11 करोड़ रुपये चार्ज करने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अब जल्द ही हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स से धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं.


 






हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस  की लिस्ट में और कौन सी एक्ट्रेसेस हैं शामिल
वहीं चौथे नंबर पर कैटरीना कैफ हैं, जो प्रति फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती है. जबकि पांचवें नंबर पर श्रद्धा कपूर हैं, जो प्रति फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. कृति सेनन कथित तौर पर 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और  कियारा आडवाणी 5 से 8 करोड़ रुपये घर ले जाती हैं.  कंगना रनौत और तापसी पन्नू भी इतनी ही फीस लेती हैं.


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 के लिए कंफर्म हुआ इस एक्टर का नाम, बीवी ने भी शो की ट्रॉफी की थी अपने नाम, जानें- किस दिन से होगा प्रीमियर