न अमरीश पुरी, न अमजद खान, इन तीन एक्टर्स ने निभाया सबसे खूंखार विलेन का रोल, देखकर रोंगटे हो गए थे खड़े, जानें उनके नाम
Bollywood top 3 Villains: फिल्मों में हीरो और हीरोइन के किरदार को दिलचस्प विलेन ही बनाता है. अगर आपको खूंखार विलेन वाली फिल्म देखनी है तो यहां बताई गई इन तीन फिल्मों को एक बार जरूर देखें.
![न अमरीश पुरी, न अमजद खान, इन तीन एक्टर्स ने निभाया सबसे खूंखार विलेन का रोल, देखकर रोंगटे हो गए थे खड़े, जानें उनके नाम Bollywood top 3 Villains are Ashutosh Rana Prashant Narayanan Naseeruddin Shah न अमरीश पुरी, न अमजद खान, इन तीन एक्टर्स ने निभाया सबसे खूंखार विलेन का रोल, देखकर रोंगटे हो गए थे खड़े, जानें उनके नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/f95ac570e1bad7d73ba6556598a5b2061720708649480950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood top 3 Villains: किसी भी फिल्म में हीरो-हीरोइन को कितना भी लोग पसंद कर लें लेकिन अगर उसमें विलेन ना हो तो फिल्म देखने का मजा बिल्कुल नहीं आ सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि विलेन ही दर्शकों को इंगेज रखने में कामयाब होता है. अगर विलेन खूंखार हो तो लोगों में उस फिल्म को देखने का क्रेज और बढ़ जाता है. अगर हम बॉलीवुड विलेन की बात करें तो सबसे पहले जहन में अमजद खान और अमरीश पुरी का ख्याल ही आता है.
लेकिन अगर हम कहें कि ये दोनों ही विलेन इतने भी खूंखार नहीं. इन्होंने बताया हुआ विलेन का किरदार निभाया, हालांकि अमरीश पुरी ने अमजद खान से ज्यादा विलेन के किरदार निभाए लेकिन उनसे भी खूंखार विलेन आपको इन तीन फिल्मों में देखने को मिलेंगे.
बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन कौन हैं?
फिल्मों में विलेन जितने खूंखार विलेन होते हैं तो फिल्म देखने का मजा दोगुना हो जाता है. यहां आपको जिन तीन एक्टर्स की बात बता रहे हैं उन्होंने अपने किरदार की छाप लोगों के मन में काफी गहरी छोड़ी है, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
'सरफरोश' का विलेन
साल 1999 में आई फिल्म सरफरोश का निर्देशन जॉन मैथ्यू मत्थान ने किया था. फिल्म में आमिर खान ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. वहीं सोनाली बेंद्रे ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म में मेन विलेन का रोल नसीरुद्दीन शाह ने निभाया था.
वैसे आपने फिल्मों में विलेन को चीखते-चिल्लाते देखा होगा लेकिन इस फिल्म में विलेन शांत रहता है, गजल गाता है और ऐसा रोल प्ले करता है कि काफी देर तक आप पहचान भी नहीं पाएंगे कि वो ही मेन विलेन हैं. नसीरुद्दीन शाह कमाल के एक्टर हैं और उन्होंने इस कैरेक्टर को बहुत अच्छे से निभाया था. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'संघर्ष' का विलेन
साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे लेकिन फिल्म हिट होने का आधे से ज्यादा क्रेडिट इसके विलेन यानी आशुतोष राणा को मिल गया था. फिल्म में आशुतोष राणा ने विलेन का ऐसा खूंखार रोल प्ले किया था कि उस दौर के बच्चे भी उनसे डरने लगे थे.
आशुतोष राणा ने फिल्म दुश्मन (1998) में भी विलेन का ही रोल किया था वो भी बहुत भयानक था. 90's के बच्चे उनकी इन दोनों फिल्मों के आने के बाद उनसे डरना शुरू कर दिए थे और वही उनके जबरदस्त अभिनय का उदाहरण था. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'मर्डर 2' का विलेन
साल 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे और फिल्म के गाने बहुत ही लाजवाब थे. लेकिन फिल्म को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स इसके विलेन के कारण मिला. फिल्म में प्रशांत नारायण ने विलेन का रोल प्ले किया था जो साइको किलर होात है और लड़कियों को बुरी तरह मारता है.
इस फिल्म के बाद से उनकी छवि भी काफी बदल गई थी, हालांकि इससे पहले भी उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया लेकिन इस फिल्म की बात ही कुछ और है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bollywood की इन 8 मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने की थी हिंदू एक्टर से शादी, जानें कैसी चल रही है सबकी लाइफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)