Meena Kumari के अनकहे किस्से, पैदा हुईं तो पिता ने अनाथ आश्रम में छोड़ा, आखिरी दिनों में पत्थर को सीने से लगाकर सोईं
Meena Kumari Trivia: फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजिडी क्वीन के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेत्री मीना कुमारी अपने आखिरी दिनों में पत्थरों को सीने से लगाकर सोया करती थीं.
Meena Kumari Trivia: कोहिनूर (Kohinoor), पाकिजा (Pakeezah), साहब बीवी और गुलाम (Sahib Bibi Aur Ghulam) और बैजू बावरा (Baiju Bawra) जैसी क्लॉसिकल फिल्में देने वाली ट्रेजिडी क्वीन (Tragedy Queen) मीना कुमारी का नाम हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में बहुत इज्जत के साथ लिया जाता है. उन्होंने फिल्मों में अपार सफलता हासिल की. हालांकिउनकी जिंदगी की दास्तान बहुत दर्द भरी रही. जब उनका जन्म हुआ तो उनके घर की माली हालात ठीक नहीं थी. उनके पिता उन्हें एक अनाथ आश्रम में छोड़ने तक के लिए विवश हो गए थे. आईए जानते हैं मीना कुमारी की जिंदगी की दास्तान.
क्यों छोड़ा था पिता ने अनाथ आश्रम में?
मीना कुमारी के पिता अली बख्स एक रंगमंच के कलाकार और मां बंगाली थिएटर की एक्ट्रेस और डांसर थीं. उनके घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी. जब मीना कुमारी का जन्म हुआ तो उनके पिता के पास अस्पताल में डिलीवरी के भी पैसे नहीं थे. घर में पहले से दो बेटी होने के बाद मीना कुमारी का जन्म हुआ. घर की गरीबी को देखकर उनके पिता उन्हें एक मुस्लिम अनाथ आश्रम के बाहर छोड़ आए थे. हालांकि बाद में बेटी की मुहब्बत ने उबाल मारा और वो मीना कुमारी को वापस ले आए.
पत्थरों को सीने से लगाकर सोती थीं
मीना कुमारी फिल्मों में तो बहुत सफल हुईं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बहुत ही दुखभरी रही. मीना कुमारी के अपने पति कमाल अमरोही से रिलेशन बहुत अच्छे नहीं थे. वो हमेशा कमाल अमरोही की वजह से परेशान रहती थीं. लगातार झगड़ों की वजह से मीना कुमारी अपने पति कमाल अमरोही से अलग रहने लगी था. मीना कुमारी अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त में इतना अकेली हो गई थीं कि वो उस वक्त में अपने बिस्तर पर पत्थर के टुकड़े रख कर सोया करती थीं. इस बारे में मीना कुमारी ने खुद बताया था कि पत्थर बहुत अच्छे होते हैं, मै रोती हूं तो रो लेते हैं और मैं हसती हूं तो हस लेते हैं. इनसे कुछ कह दो तो चुप रहते हैं. इन्हें सीने से लगाओ तो प्यार देते हैं.
फिल्म संसार की इस बेहतरीन अदाकारा ने 31 मार्च 1972 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो अपने शानदार काम की वजह से आज भी हमारे बीच जिंदा हैं.
Brahmastra: मार्कंड सोनी ने बताया Ranbir Kapoor के साथ काम करने का अनुभव, कही ये बड़ी बात