सोहा अली खान ने लिखा, कृष्णा राज कपूर जी के निधन की खबर से दुखी हूं. कई बार उनसे मिलने का मौका मिला और वो बेहद खास यादें हैं. वो बेहद जिंदा दिल औरत थीं. उन्हें हमेशा उनकी महानता के लिए याद किया जाएगा. परिवार को मेरी संवेदना.
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी ट्विटर के जरिए कृष्णा राज कपूर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, कृष्णा जी के निधन से दुखी हूं. वो शांति की प्रतीक थीं. ऋषि कपूर को मेरी संवेदना. मुझे याद है जब हम पिछली बार उनसे मिले थे काफी बातें हुईं थी. मेरी ओर से पूरे कपूर परिवार को संवेदना.
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी कृष्णा राज कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, कृष्णा राज कपूर जी के निधन से दुखी हूं. उनके परिवार को मेरी संवेदान और ईश्वर परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने की हिम्मत दे.
एक्ट्रेस सूफी चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, कपूर परिवार और नंदा परिवार को मेरी संवेदना. कृष्णा राज कपूर जी सबसे एलिगेंट और खूबसूरत महिलाओं में से एक थीं. मेरी प्यार और प्रर्थना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
इसे लेकर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक ट्वीट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि उन्हें दी. रवीना टंडन ने ट्वीट किया 'पूरे कपूर परिवार को संवेदना, कृष्णा राज कपूर के साथ एक सदी का अंत हो गया. ईश्वर आपको इस घड़ी का सामना करने की हिम्मत दे और उनकी आत्मा को शांति दे.'
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी ट्विटर के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ''श्रीमति कृष्णा राज कपूर जी के निधन की खबर से मैं दुखी हूं. वो सबसे प्रतिष्ठित और स्नेही महिलाओं में से एक थीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. कपूर और नंदा परिवार के लिए मेरी संवेदना.''
इसके अलावा लेखक और एक्टर सुहेल सेठ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, कृष्णा राज कपूर जी के निधन की खबर से दुखी हूं. एक सशक्त महिला, कपूर खानदान की बड़ी और एक बेहद अच्छी इंसान थीं के रूप में याद की जाएंगी.