जानिए करण जौहर ने ट्वीट कर पीएम मोदी से क्या गुजारिश की ?
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने गांधी जयंती के मौके पर ट्वीट कर ऐलान किया कि बॉलीवुड देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्पेशल फिल्में बनाएगा.
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने गांधी जयंती के मौके पर ट्वीट कर ऐलान किया कि बॉलीवुड देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्पेशल फिल्में बनाएगा. शुक्रवार शाम करण जौहर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. हम भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर महान देश की कहानियों को दिखाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं.”
इस ट्वीट में उन्होंने एक नोट भी अटैच किया है, जिसमें इंडस्ट्री के लोगों के प्लान के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें लिखा है कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर फिल्म जगत “चेंज विदिन” पहल से जुड़कर देश के साहस, मूल्यों और सांस्कृतिक के बारे में प्रेरणादायक कंटेंट बनाया जाएगा. देश के हर कोने में सशक्तिकरण की कई कहानियां हैं, जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया है.
https://twitter.com/karanjohar/status/1311964112939753473नोट में यह भी लिखा है कि पिछले साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक विशेष फिल्म बनाई गई थी, जिसे राजकुमार हीरानी ने निर्देशित किया था. इसी को अपनाते हुए इस साल भी भारत की महानता की कहानियों को पर्दे पर उतारा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर फिल्म जगत आजादी के 75वें वर्ष को इस तरह मनाएगी. इस काम में कई और बड़े नाम भी जुड़ सकते हैं.