नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया है. विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 70 साल की उम्र में ली. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों ने उनके निधन पर अपना दुख जाहिर किया है.


धर्मेंद्र, दिग्गज अभिनेता


विनोद अभिनेता के निधन पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुख प्रगट किया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ''ये बेहद दुखद खबर है, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि विनोद खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे.''


स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी अभिनेत्री


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है, ''मेरा ये सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. उनके साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला.''


कबीर बेदी, अभिनेता


दिग्गज कलाकार कबीर बेदी का कहना है, ''विनोद दिल के बेहद करीब थे. जिंदगी में जो भी लोग करीब होते हैं उनकी यादें बहुत आती है. मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरे परिवार का ही कोई सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहा.''


राहत इंदौरी, गीतकार और शायर 


गीतकार और शायर राहत इंदौरी का कहना है, ''विनोद की नहीं रहने की खबर बेहद ही दुखद है. वो अपने दौर के इतने खूबसूरत इंसान थे और वो एक बड़े स्टार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान थे.''


सुभाष घई, फिल्म निर्देशक


मशहूर निर्देशक सुभाष घई का कहना हैं, ''विनोद एक करीबी दोस्त थे. वो हमेशा मुझे सलाह देते थे. वो सुंदर तो दिखते ही थे साथ ही वो एक सुंदर दिल वाले इंसान थे.''


सोनू सूद, अभिनेता


अभिनेता सोनू सूद का कहना है, ''विनोद एक कमाल के इंसान थे. इतने साल बॉलीवुड में रहने के बाद भी उनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.''


मंयक शेखर, फिल्म आलोचक


फिल्म क्रिटिक मंयक शेखर ने कहा, ''विनोद को जो भी देखता होगा उन्हें देखता होगा, वह यह बात जरूर कहता होगा कि यह इंसान स्क्रीन के लिए ही बना है.''


नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री 


पीएम मोदी ने विनोद खन्ना को एक लोकप्रिय एक्टर, प्रतिबद्ध राजनेता और बेहतरीन इंसान बताया. 




योगी आदित्यनाथ, सीएम उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनथ ने भी विनोद खन्ना के निधन पर शोक प्रकट किया.