Bollywood Actress Begum Para: 50 के दशक की तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनके हुस्न और अभिनय के आज भी लोग कायल हैं. मधुबाला और नर्गिस उन्हीं एक्ट्रेस में शुमार हैं. लेकिन क्या आपको पता है इसी दौर की एक और एक्ट्रेस थीं जिनके ग्लैमरस अंदाज ने उस दौर में तहलका मचा दिया था, जिनका नाम बेगम पारा (Begum Para) था. बेगम पारा ने अपने अभिनय से तो बॉलीवुड में वो जगह नहीं बनाई लेकिन उनके लुक और ग्लैमर ने जरूर खूब सुर्खियां बटोरीं. आज ये एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके दिलचस्प किस्से जरूर लोग सुनकर उन्हें याद करते हैं.
ग्लैमरस गर्ल के नाम से मशहूर थीं बेगम पारा:
बेगम पारा का असली नाम जुबेदा उल हक था. 1940 से लेकर 1950 तक वो बॉलीलुड इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहीं. उस दशक में एक्ट्रेस को बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल के रूप में जाना जाता था. 1951 में उन्होंने फोटोग्राफर जेम्स बर्क की लाइफ मैगजीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट कराया था. इस फोटोशूट के बाद वो देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हो गईं. कहा तो यहां तक जाता है कि अमेरिकी सैनिक उनकी तस्वीरें जेब में रख कर जंग लड़ते थे.
दिलचस्प है अभिनेत्री बनने की कहानी:
बेगम पारा का जन्म ब्रिटिश भारत में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. एक्ट्रेस का बचपन बीकानेर में बीता और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा ली. बेगम पारा के पिता मियां एहसानुल-हक जज थे और वह बीकानेर की रियासत, जो अब उत्तरी राजस्थान है उसकी न्यायिक सेवा में चले गए. जहां के वो सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने. बेगम पारा के भाई मसरुरुल हक एक्टर बनने के लिए 1930 के दशक के बॉम्बे आ गए. यहां बंगाली अभिनेत्री प्रोतिमा दासगुप्ता से उनकी मुलाकात हुई. दोनों की ये मुलाकात प्यार में बदल गई और कुछ साल बाद ये शादी में बंधन में बंध गए. बेगम पारा अपने भाभी की लाइफ स्टाइट और उनकी चमक-धमक से काफी प्राभावित थीं. कई बार वो अपनी भाभी के साथ बॉलीवुड इवेंट्स में जाती थीं. बेगम पारा खूबसूरत तो थीं हीं, यही वजह थी कि उन्हें भी फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए.
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू:
एक्ट्रेस ने 1944 में फिल्म 'चांद' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वो 'सोहनी महिवाल', 'नील कमल', 'मेहंदी', 'मेहरबानी', 'लैला मजनू', 'किस्मत का खेल' जैसी फिल्मों में नजर आईं. बेगम पारा ने फिल्मों में अपने अभिनय से वो जगह स्थापित नहीं की जितनी उनकी ग्लैमर छवि ने लोगों का ध्यान खींचा. फिल्मों में उन्हें इसी तरह के रोल मिलते थे.
दिलीप कुमार से भी था कनेक्शन:
बेगम पारा ने दिलीप कुमार के भाई नासिर खान से शादी रचाई थी. कहा ये जाता है कि दिलीप और बेगम पारा की आपस में नहीं बनती थी. वो कहती थीं वो दिलीप कुमार हैं तो मैं भी बेगम पारा हूं. 1974 में नासिर खान के निधन के बाद बेगम पाकिस्तान चली गईं. दो साल बाद उन्होंने जब वापसी की तो 'सोनी महिवाल', नील कमल, 'लैला-मजनू' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया और जमकर वाहवाही बटोरी.
संजय लीला भंसाली की फिल्म में आखिरी बार आईं नजर:
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhasali) की फिल्म 'सांवरिया' (Sawariya) में उन्होंने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की दादी का रोल प्ले किया था. ये फिल्म साल 2007 में आई थी. बेगम पारा के करियर की ये आखिरी फिल्म थी. साल 2008 में उनका निधन हो गया. एक्ट्रेस के तीन बच्चे हैं जिनमें से एक अयूब खान (Ayub Khan) हैं. अयूब छोटे पर्दे के चर्चित एक्टर हैं.
ये भी पढ़ें:
Bhojpuri Song: 'भतार रोवेला' ने उड़ाया गर्दा, Khesari Lal Yadav के इस गाने को सुन फैंस का दिल मचला
KGF 2: कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं केजीएफ 2 के ये स्टार, इलाज के लिए मांगी आर्थिक मदद