Boman Irani Entry In Bollywood: अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) और कॉमेडी (Comedy) के बल पर फिल्मी दुनिया (Film Industry) में अपना सिक्का जमाने वाले बोमन ईरानी अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में उतर गए थे. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाकर फैंस का बहुत ही शानदार ढंग से मनोरंजन किया. हालांकी बोमन ईरानी के बहुत से फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि उन्होंने अपनी उम्र का एक बड़ा हिस्सा जी लेने के बाद फिल्मों में एंट्री की थी.


फिल्मों से पहले


बोमन ईरानी ने अपनी लाइफ में कई तरह के काम किए. सबसे पहले तो वो एक फोटोग्रॉफर थे. इसके बाद वो अपनी पारिवारिक बेकरी में वेटर के साथ रूम स्टाफ का काम भी संभाला करते थे. हालांकी वो फिल्मों के भी बहुत शौकीन थे. इसके बाद उन्होंने थिएटर को ज्वाइन कर लिया. बोमन ईरानी बहुत ही बेहतरीन थिएटर आर्टिस्ट माने जाते हैं. इसी के बाद बोमन ने फिल्मों में अपनी किस्मत को आजमाने का फैसला किया.


फिल्मों में कदम


बोमन ईरानी ने साल 2001 में आई फिल्म Everybody Says I'm Fine! से अपने करियर की शुरुआत की. उस वक्त वो 42 साल के थे. इसके बाद उन्होंने एक दो और फिल्में की, लेकिन सही मायनों में उन्हें उनकी चौथी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से पहचान मिली. इस फिल्म में डा. अस्थाना के किरदार से वो रातों-रात स्टार बन गए. फिल्म में संजय दत्त मुख्य किरदार में थे. इसके बाद बची खुची कसर थ्री ईडियट्स में निभाए उनके किरदार ने पूरी कर दी. आज उनकी गिनती टॉप के कलाकारों में की जाती है.


बोमन ईरानी (Boman Irani) ने अपने करियर कॉमेडी से लेकर निगेटिव तक हर तरह के किरदार निभा चुके हैं. उनके अभिनय को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. आजकल बोमन ईरानी अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं. इसके साथ वो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपने फोटोज शेयर करते रहते हैं.


कराची में पैदा हुए थे शोले के 'सांभा', एक्टर नहीं Mac Mohan बनना चाहते थे क्रिकेटर


Ranbir Kapoor Net Worth: अरबों रुपये की दौलत के मालिक हैं रणबीर कपूर, एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी मोटी रकम