मुंबई: रुपहले पर्दे पर अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुके बोमन ईरानी इस बार रणवीर सिंह के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म का नाम है ‘जयेशभाई जोरदार’. फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि ये हास्य-ड्रामा पर आधारित होगी.


बोमन ईरानी ने बताया फिल्म को स्पेशल प्रोजेक्ट


बोमन ईरानी यशराज बैनर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' को स्पेशल प्रोजेक्ट करार देते हैं. उन्होंने कहा, “फिल्म का हिस्सा बनने पर उन्हें काफी खुशी है. जहां तक फिल्म की स्क्रिप्ट की बात है तो मैं आपको बता दूं कि इसकी स्क्रिप्ट काफी मंझी हुई है. स्क्रिप्ट को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म भी काफी बढ़िया होगी.” बोमन ईरानी को यकीन है कि पर्दे पर आने के बाद फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी.”


दिव्यांग ठक्कर ने फिल्म जयेशभाई जोरदार को डायरेक्टर किया है. उनके मुताबिक, गुजराती पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह जयेशभाई की भूमिका अदा करेंगे. इसमें रणवीर सिंह महिला सशक्तिकरण के पुरोधा के तौर पर दिखाई देंगे.


बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ के बाद बोमन ईरानी का ये दूसरा प्रोजेक्ट है. कबीर खान निर्देशित फिल्म ’83’ क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित है.


10 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म से दर्शक कपिल देव के जीवन से जुड़ी घटनाओं से रुबरु होंगे.


दूसरी बार रणवीर सिंह के साथ काम करने के अनुभव पर बोमन ईरानी ने कहा, “रणवीर अपने काम में निपुण हैं. उनके साथ काम करने पर ऊर्जा मिलती है. शूटिंग के समय बेहतरीन शॉट देने में रणवीर पूरी ताकत लगा देते हैं. ऐसे लोगों के साथ काम करने का अनुभव गजब का होता है.”


जयेशभाई जोरदार के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा बताते हैं, “बोमन ईरानी का बॉडी लैंग्वेज अपने आप में बहुत कुछ कहता है. ऐसे मंझे हुए कलाकार को फिल्म का हिस्सा बनाकर हम काफी रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पर्दे पर बोमन ईरानी को पिता के रूप में जबकि रणवीर को पुत्र के तौर पर देखना अपने आप में एक अलग ही अनुभव होगा.”


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड