अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 2’ से काटे जाएंगे 4 सीन, कोर्ट ने दिया है आदेश
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ परेशानी में आ गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ से 4 सीन हटाने का आदेश दिया है.
पहला सीन अदालत में हंगामें का है जिसमें हंगामें के डर से जज टेबल के नीचे छिप जाता है, दूसरा सीन वो है जिसमें अदालत में जूता फेंका जाता है, तीसरा वो सीन है जिसमें अनुचित इशारा किया गाया है और चौथा सीन वो है जिसमें अदालत में बहस हो रही है.
दरअसल मध्य प्रदेश के एक वकील अजय कुमार वाघमारे की याचिका पर कोर्ट ने ये आदेश दिया है. गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड फिल्म को रिलीजिंग सर्टिफिकेट जारी कर चुका था लेकिन अदालत के इस आदेश के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म को फिर से सर्टिफिकेट जारी करेगा.
आपको बता दें कि याचिका दायर होने के बाद कोर्ट ने 3 लोगों की एक कमेटी का गठन किया था जिसको फिल्म देखकर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी थी. फिल्म देखकर कमेटी ने ‘जॉली एलएलबी 2’ से 4 सीन हटाने की सिफारिश की है.