Javed Akhtar Defamation Case: Kangana Ranaut को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, मानहानि केस रद्द करने की याचिका खारिज
Javed Akhtar Defamation Case: जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस दर्ज किया था. कंगना ने इस केस को रद्द करने की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
Javed Akhtar Defamation Case: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. उनके खिलाफ जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज किया था. कंगना ने इस केस को रद्द करने की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था.
दरअसल, जावेद अख्तर की तरफ से कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया था. जावेद अख्तर का आरोप है कि उन्होंने नेशनल टीवी पर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कही हैं. जावेद अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए गए उनके टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया था.
जानिए क्या था मामला
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का नाम लेते हुए उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस के आरोपों के बाद ही जावेद ने उनके खिलाफ एक्शन लिया था. इसके बाद दिसंबर में अदालत ने जुहू पुलिस को कंगना के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुकदमे की कार्यवाही शुरू करते हुए फरवरी में कंगना को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद से कंगना और जावेद अख्तर के बीच का विवाद काफी बढ़ गया.
इससे पहले कंगना रनौत ने जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी थी. जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर टीवी इंटरव्यू में कथित तौर पर उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार बयानों का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें :-
Kim Sharma ने Leander Paes के साथ अपने रिश्ते को कर दिया है official? काफी कुछ बयां कर रही है Pic