(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर ना करें कोई पोस्ट', Nawazuddin और उनके भाई को बॉम्बे HC का आदेश
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन के बीच समझौते की संभावना को तलाशते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट ना करने का आदेश दिया है.
Nawazuddin Siddiqui Defamation Case: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. नवाज और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी के बीच चल रहा विवाद भी कोर्ट में पहुंच चुका है. वहीं बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में नवाज और शमसुद्दीन के मामले पर सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने दोनों भाइयों को साफ-साफ कहा कि वे एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई कमेंट या पोस्ट नहीं करेंगे.
नवाजुद्दीन-शमसुद्दीन को एक दूसरे के खिलाफ कोई पोस्ट ना करने का आदेश
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को निर्देश दिया कि वे दोनों के बीच समझौते की संभावना को तलाशते हुए सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें. कोर्ट ने शमसुद्दीन को एक्टर के खिलाफ पोस्ट की गई किसी भी कथित अपमानजनक कंटेंट को हटाने का भी निर्देश दिया.
नवाजुद्दीन-शमसुद्दीन मई को होना होगा कोर्ट में पेश
जस्टिस आरआई छागला ने दोनों भाइयों को अपने विवाद के समाधान की संभावना तलाशने के लिए 3 मई को अपने वकीलों के साथ अपने चेंबर में मौजूद रहने का भी निर्देश दिया. बता दें कि हाईकोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अपनी अलग रह रही पत्नी आलिया और भाई के खिलाफ दायर किए गए 100 करोड़ की मानहानि के केस की सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया है.
शमसुद्दीन के वकील ने क्या कहा?
शमसुद्दीन के वकील रूमी मिर्जा और कौशल ठक्कर ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट की एक बेंच के हस्तक्षेप की वजह से सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच सैटलमेंट की बात चल रही है. उन्होंने अपील की कि दोनों भाई भी एक सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना तलाश सकते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाई से समझौते के लिए रखी ये शर्त
हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकीलों अभिनव चंद्रचूड़ और सुनील कुमार ने बताया कि भाइयों के बीच कोई भी बातचीत तभी शुरू हो सकती है जब शमसुद्दीन मानहानिकारक पोस्ट को हटा दें. वकील चंद्रचूड़ ने दलील दी, “उन्होंने (शम्सुद्दीन) उन्हें एक रेपिस्ट और मोलेस्टर कहा है जबकि एक्टर के खिलाफ एक भी फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट नहीं है. वह जज, ज्यूरी और जल्लाद बनकर पूरी दुनिया को बता नहीं सकता. इस सार्वजनिक धारणा के कारण अभिनेता की फिल्में रुकी हुई हैं. ” उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी सैटलमेंट की बातचीत के लिए शमसुद्दीन द्वारा लगाए गए मानहानिकारक पोस्ट को हटाना होगा.
ये भी पढ़ें:-Vicky Kaushal के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी Sara Ali Khan, फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस