नई दिल्ली: बंबई हाई कोर्ट ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कथित रूप से छेड़छाड़ को लेकर पुलिस द्वारा 2014 में उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ दर्ज मामले को खारिज कर दिया. जिंटा और वाडिया अपने-अपने वकीलों के साथ न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ के सामने न्यायाधीशों के चैंबर में पेश हुए.


वाडिया के वकील आबाड पोंडा ने बाद में कहा, ‘‘नेस के खिलाफ दर्ज मामला खारिज कर दिया गया. अदालत ने हमे इससे ज्यादा कुछ भी नहीं बताने को कहा है.’’ जिंटा के वकील ने भी कोई ब्योरा देने से इनकार कर दिया.


एक अक्टूबर को अदालत ने सुझाव दिया था कि वाडिया और जिंटा इस मुद्दे को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझा लें. जिंटा के वकील ने कहा था कि यदि वाडिया माफी मांगते हैं तो उनकी मुवक्किल मामले को निबटाने के लिए तैयार हैं. हालांकि पोंडा ने तब कहा था कि उनके मुवक्किल झगड़ा निपटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह माफी नहीं मांगेंगे.


अमिताभ बच्चन ने एक महीने में दीं चार सुपरहिट फ़िल्में, अब तक कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड


साल 2014 का है मामला


कथित घटना 30 मई, 2014 को इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी. जिंटा और वाडिया आईपीएल टीम किंग्स एलेवन पंजाब के सह मालिक हैं. शिकायत के अनुसार वाडिया टिकट वितरण को लेकर अपनी टीम के कर्मचारियों को अपशब्द कह रहे थे और तब उन्हें जिंटा ने शांत रहने को कहा, क्योंकि उनकी टीम जीत रही थी.


जिंटा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें (जिंटा) को भी अपशब्द कहे और उनकी बाह पकड़कर उनके साथ छेड़छाड़ की. तब उन्होंने उन्हें भी गाली दी और उनका हाथ पकड़ लिया. इस साल फरवरी में पुलिस ने वाडिया के खिलाफ आरोपपत्र दाखिला किया था. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख करते हुए मामले को खारिज किए जाने की मांग की थी.